CWG 22: दिल्ली के लिए खेलने वाली दिव्या काकरान को UP में मिलेगा इनाम, जानें पीछे की कहानी

हर्ष वर्धन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि हाल ही में संपन्न हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में सूबे के जिन 8 खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते हैं, उन्हें नकद इनाम और अन्य सुविधाओं से सम्मानित किया जाएगा. बता दें उत्तर प्रदेश के जिन 8 खिलाडियों को सम्मान मिलेगा उनमें प्रियंका गोस्वामी (पैदल चाल), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), मेघना सिंह (क्रिकेट), ललित उपाध्याय (हॉकी), विजय यादव (जूडो), दिव्या काकरान (पहलवान), अन्नू रानी (जेवलिन थ्रोअर) और वंदना कटारिया (हॉकी) का नाम शामिल है.

वहीं, इस लिस्ट में दिव्या काकरान का नाम आने से राजनीति तेज हो गई है. बता दें कि कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान को यूपी सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का इनाम और राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा. दिव्या का नाम आने से राजनीति इसलिए तेज हुई है क्योंकि बीते दिनों काकरान ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी की तरफ से खेलने और कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं जीतने के बावजूद उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से कभी कोई मदद नहीं मिली है.

बता दें कि यूपी की तरफ से दिव्या को इसलिए इनाम मिल रहा है, क्योंकि वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव की रहने वाली हैं. मगर पिछले काफी समय से वह दिल्ली में रहकर प्रैक्टिस कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिव्या ने CM केजरीवाल के ट्वीट का किया पलटवार

काकरान ने बीते शुक्रवार को महिलाओं के 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था. उन्हें बधाई देने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे. लेकिन, रविवार को काकरान ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार ने कभी उनकी मदद नहीं की.

काकरान ने लिखा,

“मेरी जीत पर बधाई देने के लिए मैं हृदय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताती हूं. मैं पिछले 20 वर्षों से दिल्ली में रह रही हूं और अभ्यास कर रही हूं, लेकिन वहां की सरकार की तरफ से मुझे न तो कोई पुरस्कार राशि और न ही किसी तरह की मदद मिली.”

दिव्या काकरान

ADVERTISEMENT

उन्होंने एक और ट्वीट किया, “मैं आपसे निवेदन करती हूं की जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं, जो दिल्ली के होकर किसी और राज्य से खेलते हैं, उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए.”

‘AAP’ एमएलए भारद्वाज को दिव्या ने पेश किया ये सबूत

दिव्या द्वारा सीएम केजरीवाल जो जवाब देने पर मामले में दिल्ली के ‘AAP’ विधायक सौरभ भारद्वाज की एंट्री हुई. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बहिन पूरे देश को आपपर गर्व है. लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं. आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं है. लेकिन खिलाड़ी देश को होता है. योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है. मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे.”

ADVERTISEMENT

एक अखबार की खबर ट्वीट कर सौरभ ने कहा, “हो सकता है मैं गलत हूं बहन, मगर मैंने ढूंढा तो पाया कि आप दिल्ली राज्य की तरफ से नहीं, हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती रही हैं. आज पूरे देश को आप पर नाज है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप और आगे बढ़ें.”

दिव्या ने दिया विधायक सौरभ को जवाब

‘AAP’ विधायक सौरभ भारद्वाज के आरोपों का जवाब देते हुए दिव्या ने कहा,

“2011 से 2017 तक में दिल्ली से खेलती थी. ये रहा सर्टिफिकेट दिल्ली राज्य का! अगर आपको अभी भी यकीन नहीं तो दिल्ली राज्य से 17 गोल्ड हैं मेरे, वो सर्टिफिकेट भी अपलोड करूं?”

दिव्या काकरान

कांग्रेस नेता दीपेंदर सिंह हुड्डा ने सीएम केजरीवाल से की ये अपील

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में 20 साल रहने के बाद, दिल्ली के लिए 8 भारत केसरी, 17 गोल्ड जीतने के बाद भी दिव्या काकरान को दिल्ली सरकार दिल्लीवासी नही मान रही! हरियाणा में हुड्डा सरकार ने सहवाग, साइना, सुशील कुमार, गगन नारंग को केवल हरियाणा से किसी भी लिंक होने मात्र से ही ईनाम राशि आदि दी थी.

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली सरकार व मुख्यमंत्री जी को जिद छोड़, दिव्या को भी उनकी उपलब्धियों के हिसाब से मान सम्मान व इनाम देना चाहिए. खिलाड़ी राष्ट्रीय धरोहर हैं, जिस भी राज्य से खेलें, उनको पूरी सुविधाएं और अवसर दे हमें उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.”

दिव्या के सीएम केजरीवाल और विधायक सौरभ भारद्वाज को दिए जवाब और इस बीच यूपी सरकार से इनाम की घोषणा के बाद यह देखना अहम होगा कि दिल्ली सरकार काकरान के लिए अब क्या घोषणा करती है.

CWG 22: मुजफ्फरनगर की बेटी दिव्या ने हासिल किया ब्रॉन्ज मेडल, महज 26 सेकिंड में जीता मैच

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT