आगरा: होली के त्योहार पर रेलवे तैयार, बंद पड़ी इन ट्रेनों को किया गया चालू, देखें लिस्ट

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news
Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा में रंगों के पर्व होली को लेकर भारतीय रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. हर व्यक्ति रंगों के पर्व को अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. इसी वजह से इन दिनों टिकट आरक्षण को लेकर आपाधापी देखने को मिलती है.
आपको बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे (आगरा मंडल) में सर्दियों में बंद की गईं कई ट्रेनों को होली के मद्देनजर फिर से शुरू कर दिया गया है. इनमें आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी, मथुरा-हावड़ा, आगरा छावनी-कोलकाता एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर मुख्य रूप से शामिल हैं. इनके साथ ही कई ट्रेनों में कोचों की भी संख्या बढ़ाई गई है. आगरा मंडल की पीआरओ का कहना है कि होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान ट्रेनों के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT