CM योगी ने SP-BSP-कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘पहले होती थी आतंकियों की आरती’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है.

सीएम योगी ने 22 अक्टूबर को कहा, ”2014 के पहले देश की स्थिति क्या थी, व्यापक असंतोष था, अविश्वास था, रोज एक नया घोटाला आ जाता था. कांग्रेस नेतृत्व की UPA की सरकार देश की कीमत पर राजनीति कर रही थी.”

उन्होंने कहा, ”देश की बाह्य सुरक्षा भी खतरे में थी और आंतरिक सुरक्षा भी खतरे में थी. बाह्य सुरक्षा के मोर्चे पर कभी चीन तो कभी पाकिस्तान भारत की सीमाओं में घुसपैठ करता था और जब कहीं इसकी आवाज उठती थी तो कांग्रेस नेतृत्व की सरकार कहती थी कि चुप हो जाओ मत बोलना.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की स्थिति यह थी कि जगह-जगह आतंकवाद सिर चढ़के बोलता था, कहीं आतंकवाद, कहीं नक्सलवाद, कहीं अराजकता थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ”एसपी सरकार के समय तो आंतकवादियों ने मध्य काल की याद ताजा कर दी थी, मंदिरों और मठों पर हमले होते थे. हिंदू समाज की भावनाओं को कुठाराघात करके रौंदा जाता था और ये दृश्य कहीं देखने को मिल रहा था तो वो एसपी सरकार के समय देखने को मिल रहा था. थाने-तहसीलें बिक चुकी थीं, गिरवी रख दी गई थीं.”

सीएम योगी ने कहा, ”एसपी और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) कार्यकर्ता, उनकी सरकार में केवल लूट मचाए हुए थे.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”एसपी सरकार के समय आतंकवादियों के मुकदमे वापस होते थे. हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे. राम भक्तों पर गोली चलाई जाती थी और आतंकवादियों की आरती उतारी जाती थी.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने आरोप लगाया, ”जब एसपी-बीएसपी और कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनको अपने-अपने परिवार से फुर्सत नहीं होती है, वे आतंकवादियों के लिए काम करते हैं जो 2012 में एसपी ने करके दिखाया था.”

UP चुनाव: अयोध्या की वो घटना, जिसका हवाला देकर इस बार भी SP पर निशाना साध रही BJP

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT