अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज तो BJP ने 2014,17 और 19 की जीत का जिक्र कर ये कहा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ट्विटर पर वार शुरू…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ट्विटर पर वार शुरू हो गया है. एसपी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर आमने-सामने हो गए हैं.
दरअसल, 3 जनवरी को अखिलेश यादव ने सीएम योगी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अब समझ में आया बीजेपी के अपमानित होने का कारण….”
अब समझ में आया भाजपा के अपमानित होने का कारण…. pic.twitter.com/59kFrHWiiT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 3, 2022
यूपी बीजेपी ने अखिलेश यादव के इस ट्वीट को लेकर उन पर पलटवार किया. यूपी बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी को तो 2014 में 71, 2017 में 312 और 2019 में 62 सीट का जनादेश रूपी सम्मान यूपी की जनता ने दे दिया है. बीजेपी के पास तो जनादेश के सम्मान का सर्टिफिकेट है. आप तो ये बताओ ‘बबुआ’ कि पिता और चाचा को धकिया कर अपमानित करने का कारण क्या था ? ये ‘कारण’ समझ में नहीं आया!”
भाजपा को तो 2014 में 71, 2017 में 312 और 2019 में 62 सीट का जनादेश रूपी सम्मान यूपी की जनता ने दे दिया है। भाजपा के पास तो जनादेश के सम्मान का सर्टिफिकेट है।
आप तो ये बताओ 'बबुआ' कि पिता और चाचा को धकिया कर अपमानित करने का कारण क्या था ? ये 'कारण' समझ में नहीं आया! pic.twitter.com/YzNWNVeh2l
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 3, 2022
चुनावी सीजन में ट्विटर पर दोनों पार्टियों के बीच समय-समय पर सियासी वार देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि चुनाव ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव या योगी आदित्यनाथ, जानिए किसने अपनी सरकार में ज्यादा जिलों के नाम बदले
ADVERTISEMENT