प्रियंका गांधी के ‘कायर’ तंज का अखिलेश ने दिया जवाब, कहा- यही नेता BJP को हराएंगे
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. शुक्रवार, 29 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. शुक्रवार, 29 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस तंज का जवाब भी दिया, जिसमें प्रियंका गांधी ने कहा था कि जो कांग्रेस के कायर है वो समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं. इसपर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस से आने वाले नेता बहादुर है, जो बीजेपी का सफाया करने को तैयार है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा, “आज प्रदेश का किसान सबसे ज्यादा परेशान, जो बीजेपी का सफाया चाहता है. यूपी के कुछ हिस्सों में धान कटने लगे हैं और बिक्री के लिए बाजार में भी जाने लगे हैं, लेकिन सरकार ने धान खरीदने का कोई इंतजाम नहीं किया है. मजबूरी में किसानों को धान में आग लगानी पड़ रही है.”
अखिलेश यादव ने कहा कि ये कैसी व्यवस्था है, जहां किसान खाद खरीदने के लिए लाइन में रहा है तो उसकी मौत हो जा रही है. उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल के दाम रोज 35 पैसे बढ़ रहे हैं. महंगाई बढ़ रही है. आम आदमी की हालत खराब है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा, “सुनने में आता है कि बीजेपी में केवल मतभेद ही नहीं, बल्कि मतभेद भी है. बीजेपी के कुछ विधायकों का टिकट बदल रहा है. अगर बीजेपी सभी विधायकों को भी बदल देगी तो कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता ने इस बार बीजेपी को बदलने का मन बनाया है.”
अखिलेश ने कहा, “बीजेपी किसानों की पार्टी नहीं है, बड़े लोगों की पार्टी है. ये वे लोग हैं जो मुनाफे में खेलते हैं. हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजदूर और किसान संभालते हैं.”
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “कोरोना काल के दौरान जो मदद समाजवादी पार्टी कर सकती थी, वो हमने किया. गरीबों को सबसे ज्यादा मदद की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. सरकार ने कोरोना के दौरान अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.”
उन्होंने कहा, “कोरोना की दौरान गरीबों के मौत की जिम्मेदार बीजेपी है. गंगा किनारे की हम सब ने वो तस्वीरें देखी हैं, जहां लाशें पड़ी होती थीं. अंतिम संस्कार वाली जगहों पर इस सरकार ने टीन शेड लगा दी. लोग नंबर लगाकर अंतिम संस्कार के लिए इंताजर करते रहे. इस बार जनता बीजेपी को क्वारंटीन कर देगी.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कितनी भी राजनीतिक समीकरण बना लें, लेकिन इस बार जनता राजनीतिक रणनीति बनाकर बीजेपी का सफाया करेगी.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलते-चलते अखिलेश का इंटरव्यू, राजभर पर भरोसे को लेकर क्या बोले
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT