अगर UP और दूसरे राज्यों में चुनाव नहीं होते तो कृषि कानून वापस नहीं लेती मोदी सरकार: पवार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, अगर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं होने होते.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी जिसके खिलाफ किसान करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं.

एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा,

‘‘उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. हमारी सूचना के मुताबिक सत्ता से जुड़े लोग जब इन राज्यों के कुछ गांवों में गए तो स्थानीय लोगों द्वारा उनके साथ अलग व्यवहार किया गया. इस पर विचार करने के बाद संभवत: उन्होंने आकलन किया कि किस तरह का व्यवहार होगा, जब वे गांवों में मतदान के लिए जाएंगे. ऐसा लगता है कि इस पृष्ठभूमि के आधार पर यह व्यावहारिक फैसला लिया गया.’’

शरद पवार

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन राज्यों में हाल फिलहाल में चुनाव नहीं होते तो यह फैसला नहीं लिया जाता.’’

अचानक कैसे हुआ 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला? पढ़िए किस तरह बदल गया BJP का रुख

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT