‘BJP के भैया मियां ओवैसी को धन्यवाद देता हूं’, UP में नई सरकार को लेकर राउत ने कसा तंज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार बनने जा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इसके लिए बीएसपी चीफ मायावती और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा है.

दरअसल जब राउत से पूछा गया- योगी आदित्यनाथ शपथ लेने वाले हैं. लगता तो यही है कि मोदी फैक्टर अभी भी चल रहा है और एंटी बीजेपी सेंटिमेंट जिसकी आप काफी बातें करते थे, वो नैरेटिव कहीं कारगर साबित नहीं हुआ है? तो इस पर उन्होंने कहा, ”उसके लिए मैं महाशय ओवैसी जी को धन्यवाद दूंगा. यूपी में जो ‘नया परिवर्तन’ किया है, उसके लिए बहन मायावती और बीजेपी के भैया मियां ओवैसी को धन्यवाद देता हूं.”

बता दें कि 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं.

यूपी विधानसभा के हालिया चुनाव में बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं. उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरी ओर, एसपी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को दो और बीएसपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

(पंकज उपाध्याय के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

अजय सिंह बिष्ट कैसे बन गए योगी आदित्यनाथ? पहली बार CM बनने का दिलचस्प किस्सा भी जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT