योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी 2 अंकों पर सिमटने जा रही: SP नेता किरणमय नंदा
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा बुधवार, 22 दिसंबर को बिजनौर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यालय…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा बुधवार, 22 दिसंबर को बिजनौर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यालय में उन्होंने संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा.
किरणमय नंदा ने कहा, “योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी 2 अंकों पर सिमटने जा रही है, इसीलिए डर के कारण अब मोदी ने यूपी की चुनावी कमान संभाली है.”
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी से नाराज है और इस बार बीजेपी को प्रदेश से उखाड़ फेकेगी. इस बार समाजवादी पार्टी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, क्योंकि जनता का आशीर्वाद इस बार एसपी को मिल रहा है.”
किरणमय नंदा ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“बीजेपी के हार की बौखलाहट इसी से दिखाई दे रही है कि वह मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं का फोन टैप करा रही है. और जानना चाह रही है कि हमारे नेता या हम किससे बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. बीजेपी चुनाव में डर के कारण सीबीआई ईडी को भी लेकर आ गई है. छापे लगवाकर डराना चाह रही, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं क्योंकि बंगाल में भी बीजेपी ने यही किया था वहां भी कुछ नहीं मिला उनको और यूपी में भी कुछ नहीं मिलेगा.”
किरणमय नंदा , समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ एसपी नेता मुलायम सिंह के फोटो पर कहा, “वह साजिश का फोटो है. पता नहीं कब का है. नेता जी (मुलायम सिंह) जी बहुत बड़े नेता हैं, उनके साथ कितने लोगों के फोटो होते हैं. हम नहीं बता सकते हैं कि वह कब का फोटो है.”
ADVERTISEMENT
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से जुड़े सवाल पर एसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, “वह बीजेपी का एजेंट हैं. बीजेपी ही उसको लेकर आई है. इससे पहले बीजेपी उसको बंगाल में भी ले गई थी, लेकिन बंगाल के लोग ओवैसी को समझ चुके थे, इसलिए एक भी सीट ओवैसी को नहीं मिली. अब उत्तर प्रदेश में भी यही होना है.”
उन्होंने बिजनौर में विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि समाजवादी पार्टी आठ की आठ विधानसभा सीट जीतेगी. किरणमय नंदा ने कहा, “बिजनौर में 8 विधानसभा के लिए 80 प्रत्याशियों के आवेदन चुनाव लड़ने के लिए आए हैं. सब की समीक्षा की जा रही है और उसके बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी. फिर कौन-कौन प्रत्याशी होगा, इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की जाएगी.”
UP से बुल और बुलडोजर हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी: अखिलेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT