यूपी चुनाव: अखिलेश के बाद जयंत बोले- ‘जनता को खूब टोपी पहनाई है इसलिए वहीं पर निगाह’
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अब ‘टोपी पॉलिटिक्स’ में उतर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अब ‘टोपी पॉलिटिक्स’ में उतर गए हैं.
जयंत चौधरी ने 8 दिसंबर को एक ट्वीट कर कहा कि जनता को खूब टोपी पहनाई है इसलिए वहीं पर निगाह है.
जनता को खूब टोपी पहनाई है इसलिए वहीं पर निगाह है!!
— Jayant Singh (@jayantrld) December 8, 2021
जयंत चौधरी का यह ट्वीट राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
7 दिसंबर को गोरखपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर अब राजनीतिक घमासान तेज हो गया है.
पीएम मोदी के इस बयान के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, “भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का; बेरोजगारी-बेकारी का; किसान-मजदूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला और युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.”
भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
लाल का इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा! pic.twitter.com/NPDAGzzjIi— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2021
अखिलेश का यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
8 दिसंबर एक बार फिर अखिलेश ने पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान को लेकर कहा, “लाल रंग भावनाओं का रंग है. यह हमसे आपको जोड़ता है. हम सबके शरीर में लाल रंग है. पूजा का रंग लाल है. हनुमान जी का रंग लाल है, सूरज का रंग लाल है. लाल रंग का मतलब तो बेटा भी होता है. बीजेपी के शरीर में काला खून है क्या?”
बता दें कि 7 दिसंबर को पीएम मोदी ने गोरखपुर में कहा था कि लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं और वे आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं.
पीएम ने कहा था, “लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए. घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जे के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए. इसलिए याद रखिये कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. यानी खतरे की घंटी हैं.”
ADVERTISEMENT
‘लाल टोपी’ को लेकर अखिलेश ने फिर साधा निशाना, कहा- ‘बीजेपी के शरीर में काला खून है क्या?’
ADVERTISEMENT