अपनी हार सुनिश्चित देखकर अखिलेश यादव फोन टैप का आरोप लगा रहे: शिवराज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोन टैप कराने के समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. चौहान ने रविवार को कहा कि अखिलेश अपनी हार सुनिश्चित देखकर पहले से ही भूमिका बना रहे हैं और गलत आरोप लगा रहे हैं.

रविवार को बलिया में भारतीय जनता पार्टी की ‘जनविश्वास यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित किया.

बता दें कि रविवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा था, ”हमारे सभी फोनों को सुना जा रहा है. हमारे जितने भी फोन हैं समाजवादी पार्टी कार्यालय के, या हमारे संबंधी जितने भी लोग हैं, उनके मोबाइल को सुना जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग सुनते हैं. सोचिए ये अनुपयोगी सरकार है.”

चौहान ने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया, ”उत्तर प्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव में बीजेपी निश्चित रूप से तीन सौ से अधिक सीट जीतेगी. बीजेपी की जीत का आंकड़ा चार सौ सीट तक पहुंच सकता है.”

उन्होंने कांग्रेस पर भी देश की आजादी का गलत इतिहास पढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने आजादी का इतिहास बताने में केवल महात्मा गांधी ,पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी को ही याद रखा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस , सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , मंगल पांडेय, अशफाकउल्ला और दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों को भुला दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश को ‘‘पाप और अधर्म’’ के बोझ से मुक्त कराने का श्रेय देते हुए कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने रावण और भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया, उसी तरह से मोदी ने उत्तर प्रदेश को पाप और अधर्म के बोझ से मुक्त कराया.

शिवराज ने मोदी और योगी का ‘मतलब’ भी बताया. उन्होंने मोदी को लेकर कहा, “M- मजबूत नेतृत्व, O- ओजपूर्ण व्यक्तित्व, D- दृढ़ निश्चयी, I- ईश्वर का वरदान.” इसके अलावा उन्होंने योगी को लेकर कहा, “Y- योग्य, O- ओजस्वी, G- गतिशील, I- ईमानदार.”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज अगर मोदी और योगी नहीं होते तो अयोध्या में न तो भगवान राम के मंदिर का निर्माण होता और न ही कश्मीर से धारा 370 हटने के साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण होता.

उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शनिवार को अमेठी में हिंदू और हिंदुत्‍ववादी के बीच फर्क वाले दिए गए बयान के लिए उनकी आलोचना की. चौहान ने कहा, “हिन्दू नाम को सांप्रदायिक कहने वाले राहुल गांधी आज राम राम बोल रहे हैं, त्रिपुंड और जनेऊ धारण कर रहे हैं.” उन्‍होंने ‘वंशवाद’ और ‘परिवारवाद’ की राजनीति के लिए कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा.

ADVERTISEMENT

शिवराज ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आम लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया और चाचा शिवपाल यादव को ठगा और अब जनता को ठगने निकले हैं.

अखिलेश का आरोप- ‘हमारे फोनों को सुना जा रहा है, CM खुद रिकॉर्डिंग सुनते हैं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT