अयोध्या-काशी का जिक्र कर केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘मथुरा की तैयारी है’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार धार्मिक मुद्दों पर खास जोर देती दिख रही है. इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट सामने आया है.

मौर्य ने 1 दिसंबर को ट्वीट कर कहा है, ”अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.”

बता दें कि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘अगली कारसेवा’ से जुड़ा बयान भी काफी चर्चा में रहा था. दरअसल सीएम योगी ने कहा था, ”अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी. रामभक्तों और कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी.”

6 दिसंबर को लेकर मथुरा में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मथुरा में छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह पर बालकृष्ण का जलाभिषेक, संकल्प यात्रा और रामलीला मैदान में सभा आयोजित करने जैसे कार्यक्रमों की घोषणा करने वाले संगठन जिला प्रशासन के रुख के बाद अपने घोषित कार्यक्रमों से पीछे हट गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के ‘रेड जोन’ की सुरक्षा में अतिरिक्त बल की तैनाती की है, जो छह दिसंबर तक वहां मौजूद रहेंगे.

दरअसल कुछ दिन पहले अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने छह दिसंबर को शाही ईदगाह में कथित रूप से पूर्व में स्थित मूल केशवदेव मंदिर के स्थान पर भगवान बालकृष्ण स्वरूप का जलाभिषेक किए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद एक-एक कर कई अन्य संगठन भी अपने नए-नए कार्यक्रमों की घोषणा करने लगे.

किसी अप्रिय स्थिति की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिले में 24 नवंबर से 21 जनवरी 2022 तक निषेधाज्ञा लागू कर दी. इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के जमावड़े पर रोक है.

ADVERTISEMENT

हिंदू महासभा, नारायणी सेना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल जैसे संगठनों ने इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की थी.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा ने बताया है कि प्रस्तावित लड्डू गोपाल के जलाभिषेक की अनुमति जिला प्रशासन से न मिलने के बाद संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ने महासभा के सदस्यों, समर्थकों से अपील की है कि अब लोग अपने घरों में ही जलाभिषेक करें.

जिलाधिकारी चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि छह दिसंबर के कार्यक्रमों को लेकर शहर को सुरक्षा की दृष्टि से दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी, राम-कृष्ण भक्तों पर होगी फूलों की बारिश: CM योगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT