यूपी चुनाव: हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही में 28 दिसंबर को जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार के तहत केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का राज्‍य में जनसभाओं का सिलसिला तेज हो गया है. शाह मंगलवार, 28 दिसंबर को राज्य के तीन जिलों हरदोई, सुलतानपुर और भदोही में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बीजेपी उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को जारी एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी.

दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार, 28 दिसंबर को बीजेपी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे जीआईसी मैदान, हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि अपराह्न दो बजे आवास विकास मैदान, ओमनगर सुल्तानपुर और शाम चार बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, ज्ञानपुर, भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे.

शाह ने रविवार को उरई (जालौन) और कासगंज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा जनसभाओं को संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि शाह 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी थे जबकि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने 2017 का विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी.

अमित शाह ने ‘तीन P’ का जिक्र कर SP पर साधा निशाना, अखिलेश ने किया पलटवार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT