बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह एसपी में शामिल, लगातार अपनी पार्टी पर थे हमलावर
अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना करने के लिए चर्चित बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल…
ADVERTISEMENT
अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना करने के लिए चर्चित बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो गए. एसपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
एसपी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘एसपी का बढ़ता कारवां, राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बलिया के चिल्कहार विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अपने साथियों के साथ एसपी में शामिल. आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन.” एसपी ने सिंह के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर भी ट्वीट के साथ साझा की है.
बता दें कि साल 2002 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राम इकबाल सिंह चिल्कहार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
वहीं, साल 2008 में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद, चिल्कहार सीट का अस्तित्व समाप्त हो गया था. राम इकबाल अक्सर अपने बयानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. उनके बयानों से यह अटकले पहले से लगाई जा रही थी वह जल्द ही एसपी में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने 14 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर लखीमपुर खीरी हिंसा के पीछे होने का आरोप लगाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी. सिंह ने इससे पहले कहा था कि राज्य में नौकरशाह सरकार चला रहे हैं और उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दूसरी कोविड लहर से निपटने के तरीके पर भी सवालिया निशान लगाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: बीजेपी और बीएसपी विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता एसपी में शामिल
ADVERTISEMENT