अखिलेश के सस्ती दरों पर बिजली के वादे पर मंत्री बोले- SP ने 5 साल में 60.71% बढ़ाया था दाम
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी.
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, ‘एसपी सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गए होते तो आज उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती.”
उन्होंने कहा कि एसपी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी.
सपा सरकार में एटा व अन्य ज़िलों में प्रस्तावित बिजली के कारख़ाने अगर बन गये होते तो आज उप्र के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती।
सपा सरकार आने पर खेती, घरेलू बिजली, उद्योग व कारोबार को उम्मीद से ज़्यादा राहत और नियमित सस्ती बिजली देने का संकल्प हम दोहराते हैं। pic.twitter.com/CzRRmpExTD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 24, 2021
वहीं, एसपी प्रमुख के ट्वीट के कुछ घंटे बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाबी ट्वीट में कहा, ”महंगी बिजली का आरोप लगा रही एसपी ने अपने पांच वर्षों में बिजली दरों में 60.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और सिर्फ पांच जिलों को बिजली दी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपने 5 सालों में बिजली दरों में 60.71% की बढ़ोतरी की और सिर्फ 5 जिलों को बिजली दी। श्री @myogiadityanath सरकार में 3 सालों से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, बगैर भेदभाव 75 जिलों को समान बिजली व गांवों को 54% ज्यादा बिजली मिली। @BJP4India
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) December 24, 2021
ट्वीट में आगे कहा गया, “योगी आदित्यनाथ की सरकार में तीन साल से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और बगैर भेदभाव 75 जिलों को समान बिजली व गांवों को 54 प्रतिशत ज्यादा बिजली मिली.”
ओम प्रकाश राजभर का दावा- ‘BJP के लोग दे रहे धमकी- होश में रहो, छोड़ दो अखिलेश का साथ’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT