केजरीवाल बोले- “योगी जी, दिल्ली के लोग फ्री अयोध्या तीर्थ यात्रा करेंगे, आपत्ति क्यों?”
अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. उन्होंने…
ADVERTISEMENT
अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने एक खबर को रीट्वीट कर लिखा, “दिल्ली मतलब सबको मुफ्त दवाई, बेहतर शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा, बुजुर्गों का सम्मान. आज मैंने ऐलान किया कि दिल्ली के लोगों को कल से अयोध्या तीर्थ यात्रा फ्री कराएंगे. फिर इसे UP में भी लागू करेंगे. इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी. योगी जी, इसमें आपको आपत्ति क्यों?”
दरअसल, यूपी के सीएम योगी ने लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था, “एक दिल्ली वाले हैं, जिन्होंने दिल्ली से यूपी-बिहार वालों को भगा दिए थे. आज वो यूपी में फ्री-फ्री की बात कर रहे हैं. जब लॉकडाउन लगा था तब उन्होंने यूपी के नागरिकों को दिल्ली से बाहर भगाने का काम किया था.”
योगी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया, “वह छोटी सी दिल्ली संभाल नहीं पाए. यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा दिए. जब यूपी विधानसभा का चुनाव आ रहा है तो उन्हें यूपी नजर आ रहा है. पहले भगवान राम को गाली देते थे, लेकिन आज जब उन्हें लगता है कि बिना राम के नैया पार नहीं होने वाली है तो भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या में आ रहे हैं, अच्छी बात है. कम से कम उन्होंने राम के अस्तित्व को स्वीकार तो किया.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “विपक्षी दलों का कोई नेता ऐसा नहीं है, जिन्होंने 6 दिसंबर 1992 को स्वर्गीय बाबूजी (कल्याण सिंह) को कटघरे में खड़ा न किया हों. उस समय वह पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे थे. उन्होंने घटना की पूरी जिम्मेदारी ली थी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 26 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल जाकर दर्शन किए. दर्शन के बाद बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चला रहे हैं. इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराते हैं. अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे.’’
केजरीवाल ने कहा कि इस सिलसिले में बुधवार, 27 अक्टूबर को दिल्ली सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘‘अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली वासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.’’
ADVERTISEMENT
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)
राम के दर्शन में बाधा डालना चाहती है BJP, अरविंद केजरीवाल पर हमले की तैयारी: संजय सिंह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT