प्रियंका बोलीं- ‘शौचालय या सिलेंडर से काम नहीं चलेगा, महिलाओं का सशक्त होना जरूरी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा महिला वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में रविवार, 19 दिसंबर को ‘शक्ति संवाद’ रैली को संबोधित किया.

प्रियंका ने कहा, “प्रधानमंत्री पहली बार सिर्फ महिलाओं की सभा करने जा रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं. एक छोटी सी पहल से सारी पार्टियां महिलाओं के बारे में सोच रही हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र बनाया, इसका असर हुआ और बाकी पार्टियां भी घोषणा करने लगी हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने अपना महिला घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें सिर्फ स्मार्टफोन और स्कूटी नहीं है. वह आपके स्वास्थ्य, शिक्षा, सेहत, अर्थव्यवस्था और आपके अधिकारों के बारे में है. मैं आपसे कहती हूं कि आप हमें शक्ति दीजिए, हम आपको शक्ति देंगे.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“कुछ समय पहले मैं ललितपुर गई. ललितपुर में दो किसानों ने आत्महत्या की. वहां मुझे एक किसान की बेटी सविता मिली. सविता को अपने पिता की मौत को लेकर बहुत दुख हो रहा था. वह रो रोई रही थी. उसकी एक महीने पहले शादी हुई थी. कह रही थी कि मेरी मां अकेले पड़ जाएगी. उसकी देखभाल कौन करेगा. मेरे मन में आया कि इतना अत्याचार हो रहा है महिलाओं पर. किसान ने आत्महत्या की, उसका बोझ महिला उठा रही है. उसकी विधवा अकेली, उसकी बेटी अकेली है.”

प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

उन्होंने कहा, “जब मैं सीतापुर में गिरफ्तार हुई. तब सुबह के चार बजे थे. मैं खूब लड़ी. महिला पुलिसकर्मी मेरे साथ लड़ी, वो उनकी ड्यूटी थी. चार बजे मुझे जीप में बिठाकर दो महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार करके ले गईं. उस समय मेरे पास मैं दो महिला पुलिसकर्मी बैठी थीं. मेरे मन में आया कि 4 बजे है, ये यहां सड़क पर ड्यूटी कर रही है, बच्चे घर पर होंगे, घर जाकर परिवार भी देखना पड़ता होगा. मैंने उनसे बातचीत की तो पता चला कि उनका भी शोषण हो रहा है. उनको जितना वेतन मिलता है क्या वो काफी है. हर कहीं महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. मेरे मन में आया कि मुझे महिलाओं के लिए कुछ करना है.”

ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी ने कहा, “तय कर लो कि जो महिलाओं के लिए काम नहीं करेगा, सशक्त नहीं करेगा, उसे वोट नहीं मिलेगा. एक शौचालय या एक सिलेंडर से काम नहीं चलेगा. आपको सशक्त किया जाए. आपको आपका अधिकार मिले.”

प्रियंका गांधी ने कहा,

“हम सब साथ मिलकर परिवर्तन लाएंगे. हम मिलकर इस समाज को समझाएंगे कि महिलाओं को नकार नहीं सकते. महिलाओं को बराबरी का अधिकार चाहिए.”

प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “आज प्रदेश में जगह जगह महिलाओं पर अत्याचार होता है और उल्टा पीड़िताओं पर ही मुकदमा दर्ज किया जाता है. यह गलत है. इसे बदलना होगा. आप सब ठीक कहती हैं कि अपने लिए खुद लड़ना होगा. आप लड़िए, मैं आपके साथ हूं.”

यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी बोलीं- ‘जनता को त्रस्‍त करने वाली सरकार को बदल डालें’

follow whatsapp

ADVERTISEMENT