यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी बोलीं- ‘जनता को त्रस्त करने वाली सरकार को बदल डालें’
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कि…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कि जनता को ग्रस्त करने वाली सरकार को बदल डालें.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शनिवार को अमेठी पहुंची प्रियंका ने ”भाजपा भगाओ-महंगाई हटाओ’ नारे के साथ जगदीशपुर से हारीमऊ तक निकाली गई पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”बीजेपी सरकार में तरक्की सिर्फ प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों की हुई है, वही फल-फूल रहे हैं और आप त्रस्त हैं, इसलिए मैं आपसे आग्रह कर रही हूं कि इस सरकार को बदल डालिए.”
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में यहां एक झूठ का जाल फैलाया गया, इसे उन्होंने फैलाया जो देश भर में साढ़े सात सालों से झूठ फैला रहे हैं.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि ”कोरोना में अचानक लॉकडाउन हुआ, अमेठी के लोग देश भर में अलग-अलग जगह फंसे थे और तब हम लोग रात दिन अमेठी और रायबरेली के लोगों से फोन के जरिये जुड़े थे, सब रो कर कह रहे थे कि बस हमें घर तक पहुंचा दो.”
कांग्रेस महासचिव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए सवाल किया ”तब कहां थी बीजेपी, कहां थी सांसद…?”
उन्होंने कहा कि ”जब कांग्रेस ने कहा कि बस हम देंगे तो उस पेशकश को ठुकरा दिया गया और कोरोना की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ से हम ऑक्सीजन के ट्रक भेज रहे थे, लेकिन नहीं आने दिया गया, तब हमने कहा कि कांग्रेस श्रेय भी नहीं लेगी, बैनर भी नहीं लगायेंगे. बड़ी मुश्किल से रायबरेली सिलेंडर आ पाये.”
उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की बनाई तमाम कंपनियों को मोदी जी अपने बड़े-बड़े दोस्तों को बेच रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर अपने वादों को पूरा करने का वचन दिया.
ADVERTISEMENT
मोदी जी, क्या आप गोशालाओं की दुर्दशा पर UP सरकार से जवाबदेही मांगेंगे: प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT