यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने लगाए मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सोमवार, 22 नवंबर को पूछा कि चुनाव आयोग आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया और संचार विभाग के संयोजक ललन कुमार ने एक ट्वीट में बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के एक अंश को सम्बद्ध करते हुए कहा, “चुनाव आयोग का कारनामा देखिये! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा नयी मतदाता सूची प्रकाशित की गई. बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ संख्या 437 में एक मतदाता एवं उसके पिता का नाम ‘उत्तर प्रदेश’ लिखा गया है, जिसकी उम्र है 26 वर्ष। यह वोट कौन डालेगा। यह फर्जीवाड़ा किसके इशारे पर?”

कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने काफी दबाव के बाद मतदाता सूची प्रकाशित की है और उसमें भी इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हैं.

उन्होंने आयोग से यह बताने को कहा कि वह आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है. उन्होंने आयोग से मांग की कि वह मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की तुरंत पड़ताल करके उन्हें सुधारे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस से बागी MLA अदिति सिंह ने प्रियंका पर साधा निशाना, कभी गांधी परिवार के थीं करीब

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT