सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर तंज- ‘उनसे कहना कि बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा…’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनावी रण में बीजेपी की नैया को पार लगाने की जुगत में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से अखिलेश यादव पर हमले का कोई मौका छोड़ा नहीं जा रहा है. इसी क्रम में इटावा के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर फिर तंज कसा है. सीएम ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि जो आपके संकट में ट्विटर तक सीमित थे, उनसे कहना कि बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं पर आरोप लगाते रहे हैं कि ये कोरोना काल में जनसेवा में सक्रिय नहीं दिखे. इटावा में एक बार फिर उन्होंने दावा किया कि कोरोना काल में वह जिले में दो-दो बार आए, बीजेपी के विधायक-सांसद कोरोना वॉरियर्स संग मिल सेवा में जुटे रहे. उन्होंने आगे कहा कि, ‘दूसरे दलों के लोग होम आइसोलेशन में थे. जो आपके संकट के समय में घर में ही बैठकर दुबक जाए, तो चुनाव के समय भी उसे घर में ही दुबका देना है. आपके संकट के समय जो ट्विटर तक सीमित थे, उनसे कहना कि बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा.’

सीएम योगी अक्सर मायावती और अखिलेश को बुआ-बबुआ कहकर संबोधित करते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका यह तंज भी समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर ही था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी आदित्यनाथ हालिया जिन्ना विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने आगे कहा कि आज अगर माफिया के ऊपर बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के शरणदाताओं पर भी एक दिन जरूर चलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया में एक मेडिकल कॉलेज व अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा,

एक दल के नेता ने पिछले दिनों एक वक्तव्य जारी किया था और भारत की अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल की तुलना देश को तोड़ने वाले जिन्ना से करने का प्रयास किया था, इस प्रकार के शर्मनाक और निंदनीय बयानों को पूरे प्रदेश को खारिज करना चाहिए.

योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई में एक भाषण में कहा था, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे.’ इस बयान पर जवाब देते हुए योगी ने कहा कि एक सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले थे और भारत की एकता अखंडता के प्रतीक हैं, भारत की 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाने का श्रेय अगर किसी एक महापुरुष को जाता हैं तो वह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है जबकि दूसरी तरफ जिन्ना भारत को तोड़ने वाले थे.

उन्होंने कहा, ‘आज जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना करने का प्रयास हो रहा है, हमें ऐसे तत्वों के मंसूबों को समझना होगा. सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले थे और जिन्ना देश को तोड़ने वाले थे. दोनों समकक्ष नही हो सकते, सरदार पटेल राष्ट्रनायक है लेकिन जिन्ना भारत की एकता को खंडित करने वाले हैं. जो लोग यह तुलना करने का प्रयास कर रहे हैं हमें उनसे सतर्क रहना होगा.’

ADVERTISEMENT

योगी ने कहा, ‘आज प्रदेश बदल रहा है प्रदेश की छवि बदली है पहले पेशेवर अपराधी और माफिया, गरीबों का, व्यापारियों का, बेटियों और बहनो का जीना हराम कर देते थे. अगर माफिया के ऊपर बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के शरणदाताओं पर भी जरूर चलेगा.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले पर्व एवं त्योहार आते ही दंगे शुरू हो जाते थे, आस्था पर भी कुठराघात होता था, छोटे बड़े सभी व्यापारियों की कमाई भी लुट जाती थी. उन्होंने कहा कि आमजन की आस्था पर प्रहार तो होता ही था झूठे मुकदमे सामान्य नागरिकों पर लादकर उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता था.

योगी ने कहा, ‘आपने पिछले साढ़े चार वर्ष में देखा होगा कि प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और जिसने दंगा करने का प्रयास किया, उनको दो टूक बता दिया गया है कि दंगा करना छोड़ दो, आस्था के साथ खिलवाड़. करना छोड़ दो और अगर करोगे तो ब्याज सहित वसूली भी होगी.’

इटावा से मिली खबर के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इटावा में सेंट्रल जेल के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”अपराधियों के संरक्षणदाता प्रदेश के विकास को बाधित करना चाहते हैं. अब वक्त आ गया है कि अपराधियों पर ही नहीं अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगे.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT