CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते पीएम मोदी की तस्वीर के क्या हैं सियासी मायने!
कहते हैं कि सियासत में प्रतीकों का महत्व होता है. सियासत में संदेश पकड़े जाते हैं, बहुत कुछ अनकहा होता है, लेकिन उसके संदेश बिल्कुल…
ADVERTISEMENT
कहते हैं कि सियासत में प्रतीकों का महत्व होता है. सियासत में संदेश पकड़े जाते हैं, बहुत कुछ अनकहा होता है, लेकिन उसके संदेश बिल्कुल शीशे की तरह साफ होते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने निजी ट्विटर हैंडल से दो ऐसी तस्वीरें ट्वीट की हैं, जो प्रतीकात्मक और संदेश के लिहाज से सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में देखी जा रही हैं.
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
इन तस्वीरों में दिख रहा है कि राजभवन के गलियारे में टहलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री कुछ गूढ़ संदेश दे रहे हैं या फिर कुछ समझा रहे हैं. दरअसल ये सिर्फ तस्वीर नहीं, बल्कि आगे की रणनीति है. इन तस्वीरों के बाद अब शायद प्रधानमंत्री को अब यह कहने की जरूरत नहीं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव का चेहरा कौन होगा और इन दोनों की जोड़ी यूपी के चुनाव में एक बार फिर सामने होगी.
ये तस्वीरें सिर्फ उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी की तरफ से 2022 के मुख्यमंत्री के चेहरे को ही नहीं दिखातीं, बल्कि योगी और मोदी की केमिस्ट्री को भी सामने रखती हैं. प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ पर कितना है, यह भी दर्शाती हैं. जातियों की राजनीति के लिए मशहूर यूपी के लिए इन तस्वीरों में एक छिपा हुआ संदेश है. कहा जाता है कि देश के सबसे बड़े ओबीसी चेहरे प्रधानमंत्री खुद हैं और ऐसे में योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते हुए यह तस्वीर दिखाती है कि बीजेपी जाति की सियासत को कैसे देखती है और खुद प्रधानमंत्री का विश्वास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कितना है.
मुख्यमंत्री के तौर पर योगी पर विश्वास, पिछड़ी जातियों को संदेश, चुनाव का चेहरा, इतने संदेशों के साथ ये तस्वीरें विपक्ष के उन नेताओं को जवाब भी दे रही हैं, जो गाहे-बगाहे दोनों नेताओं के बीच कथित मतभेदों का दावा करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वैसे तो इन तस्वीरों के कई मायने निकाले जाएंगे, लेकिन एक संदेश साफ है कि मोदी-योगी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तरफ से पेश की गई भविष्य की जोड़ी है. इसमें किसी को संशय में रहने की जरूरत नहीं, चुनाव में योगी सिर्फ चेहरा ही नहीं होंगे बल्कि उत्तर प्रदेश में मोदी के सबसे बड़े विश्वासपात्र भी होंगे, इन तस्वीरों से एक संकेत यह भी जा रहा है.
इन तस्वीरों को उस वीडियो का जवाब भी समझा जा रहा है, जिसे कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी चीफ ने ट्वीट किया था. इसमें प्रधानमंत्री की फ्लीट चल रही थी, जबकि योगी आदित्यनाथ पीछे पैदल चलते हुए दिख रहे थे. तब अखिलेश यादव ने यह ट्वीट किया था कि मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री ने पैदल कर दिया. आज कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते हुए प्रधानमंत्री की ये तस्वीरें कई सवालों का जवाब खुद ही दे रही हैं.
ADVERTISEMENT
सियासी जानकारों और पत्रकारों की राय में क्या हैं इन तस्वीरों के मायने
देखिए, कुछ महीने पहले ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि बीजेपी की केंद्र सरकार योगी से खफा है. ऐसा सुनने में आता था कि केंद्रीय नेतृत्व, जो कहता था वह योगी नहीं करते थे. यह बात भी सामने आई कि अरविंद शर्मा को उचित पद और प्रतिष्ठा योगी सरकार में नहीं मिली. साथ ही साथ मंत्रिमंडल विस्तार में भी देरी की गई. इन चीजों से देखकर ऐसा नेरेटिव बनाने की कोशिश की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह योगी से खुश नहीं हैं. हालांकि इन बातों का कोई आधार नहीं था और स्वयं योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसी बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फिर भी ये बातें चलती रहीं. बीजेपी की केंद्र सरकार का पूरा फोकस अब उत्तर प्रदेश पर हो चुका है. खुद प्रधानमंत्री पिछले तीन महीने में यूपी का आठ बार दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी ने किसी भी राज्य में दो नाइट स्टे नहीं किया और ना ही 3 दिन बिताए हैं. फोटो से यही संदेश देना है कि मोदी का भरोसा योगी पर है और वह आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी शक्ति के साथ योगी आदित्यनाथ के साथ खड़े हैं.
रत्न मणिलाल, वरिष्ठ पत्रकार
यह तस्वीर चुनाव से पूर्व प्रचार के तौर पर देखी जा सकती है. लेकिन यह तस्वीर यह भी दर्शाती है कि पीएम मोदी और सीएम योगी में सामंजस्य है और अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही है. इसका तात्पर्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्वास आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर है. यह भी समझना होगा कि योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व का बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी द्वारा सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर चलने से एक बड़ा प्रभाव चुनाव पर पड़ सकता है. योगी का कद चुनाव से पूर्व इस तस्वीर के जरिए बढ़ गया है.
के विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT