आज के युग का सबसे बड़ा अंधविश्वास है समाजवाद, इसके कई बहुरुपिया ब्रांड हैं: CM योगी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को विपक्षी दलों (खास तौर पर समाजवादी पार्टी) पर जमकर निशाना साधा.

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्रहवीं विधानसभा के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ”आज के युग का जो सबसे बड़ा अंधविश्वास है, वह समाजवाद है और इसके कई बहुरुपिया ब्रांड हैं.”

उन्होंने कहा, ”परिवारवादी समाजवाद, माफियावादी समाजवाद, अराजकतावादी समाजवाद, दंगावादी समाजवाद, आतंकवादी समाजवाद… ये सभी जो बहुरुपिए ब्रांड हैं, प्रदेश की जनता भी इस चीज को मानने लग गई है कि समाजवाद एक रेड अलर्ट है और इस रेड अलर्ट से अब मुक्ति मिलनी ही चाहिए.”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम लोगों ने पहले ही कहा कि इस देश को न साम्यवाद चाहिए, इस देश को न समाजवाद चाहिए, इस देश को केवल राम राज्‍य चाहिए और उत्तर प्रदेश को राम राज्य ही चाहिए. राम राज्य का मतलब जो सार्वकालिक है, सार्वदेशिक है और सार्वभौमिक है और काल परिस्थिति से प्रभावित शाश्वत है, वही राम राज्‍य है.”

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा, ”नेता प्रतिपक्ष समाजवादी थे लेकिन परिवारवादियों के चक्कर में पड़ गए और उसके कारण आपकी छवि धूमिल हो गई.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ”लोहिया ने कहा था कि जो सरकार इस देश के अंदर, इस देश के गरीबों के लिए शौचालय का निर्माण कर देगी और जो सरकार उनके घर में चूल्हा जलाने का कार्य करेगी, उस सरकार को आने वाले 25 वर्ष तक दुनिया की कोई ताकत हटा नहीं पाएगी.”

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ”लोहिया ने साठ साल पहले यह सपना देखा और इस सपने को मोदी ने साकार किया और आज हर गरीब के पास शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बिजली का निशुल्क कनेक्शन है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने खनिज माफियाओं को संरक्षण दिया लेकिन ‘हमारी सरकार ने उन माफियाओं को जेल भिजवाया.’

सीएम योगी ने कहा, ”लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी संपत्ति और संतति से दूर रहेगा. संपत्ति और सं‍तति से समाजवादी को दूर होना चाहिए. चंद्रशेखर जी ने अपने रहते कभी अपने पुत्रों को राजनीति में आने नहीं दिया. राजनीति में उन्होंने कुछ मानक गढ़े थे और आज चंद्रशेखर जी के पुत्र हमारे साथ हैं.”

CM योगी बोले- ‘हम कोरोना के पीछे नहीं भागे, बल्कि कोरोना को भागने के लिए मजबूर किया’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT