नड्डा ने बताया ‘सफलता का मंत्र’, कहा- पांच ‘क’ से पार्टी का संगठन चलता है
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. 23…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. 23 नवंबर को कानपुर दौरे पर रहने के दौरान उन्होंने पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय और 7 जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया.
नड्डा ने कानपुर में पार्टी के कार्यालय उद्घाटन समारोह और बूथ अध्यक्ष सम्मलेन को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी का संगठन चलाने के लिए पांच ‘क’ का मंत्र भी दिया.
उन्होंने कहा, “पांच ‘क’ से पार्टी का संगठन चलता है. क – कार्यकर्ता, क – कार्यकारिणी, क – कार्यक्रम, क – कोष, क – कार्यालय. ये सभी चीजें हमारे पास हैं, आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.’’
जेपी नड्डा ने कहा, “2014 में प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि कोई जिला बिना कार्यालय के नहीं होना चाहिए, कार्यालय आधुनिक होना चाहिए. अमित शाह जी ने इस कार्य को आगे बढ़ाया और उसी कार्य को मैं भी आगे बढ़ा रहा हूं. आज मुझे खुशी है कि देश में 432 कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं.”
उन्होंने कहा, “बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जहां सामने बैठा हुआ कार्यकर्ता कल को मंच पर प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है. ये कांग्रेस पार्टी नहीं हैं, जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिए एक परिवार में पैदा होना पड़ता है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “कोरोना का कालखंड भी आपने देखा होगा. जब सभी पार्टियां होम आइसोलेशन में चली गई थीं. कोई भी मदद को घर से बाहर नहीं निकला. लेकिन सेवा ही समर्पण के भाव से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा में जुटे रहे.”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “जिन्ना को याद करने वाले सिर्फ परिवारवाद तक ही सीमित रह गए हैं. उन्हें प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं था. ऐसे लोगों को चुनाव में जवाब देना राष्ट्रवादी ताकतों का काम होता है, इसे हम सबको याद रखना होगा.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “हम राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं और वो वंशवाद से प्रेरित हैं. हम सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलते हैं और वो खुद का विकास अपने परिवार का विकास की राह पर चलते हैं.”
ADVERTISEMENT
जेपी नड्डा ने कहा कि बाकी सारी पार्टियां एक ही तंत्र में विश्वास रखती हैं, वह है परिवार तंत्र, लेकिन बीजेपी में कोई आगे बढ़ता है तो वह कार्यकर्ता बढ़ता है.
UP चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए नड्डा ने की बैठक, CM योगी भी रहे मौजूद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT