UP चुनाव: BJP ने किया सदस्यता अभियान समिति का गठन, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान समिति का गठन किया है. बीजेपी की सदस्यता अभियान समिति…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान समिति का गठन किया है.
बीजेपी की सदस्यता अभियान समिति पार्टी में दूसरे दलों से आने वालों और नए सदस्यों को सदस्यता दिलाने में संगठन की मदद करेगी.
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को इस समिति का अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को सदस्य नियुक्त किया है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी बीजेपी के एक मजबूत ब्राह्मण नेता माने जाते हैं.
अमित शाह ने दिया 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान, सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल में ‘मेरा परिवार-बीजेपी परिवार’ नारे के साथ बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दौरान गृह मंत्री शाह ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मंत्रणा की और सभी को पूरी ताकत के साथ चुनाव अभियान में जुट जाने का निर्देश देते हुए प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य दिया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
अखिलेश को लेकर स्वतंत्र देव बोले- ‘ये जीतकर क्या करेंगे, जिन्ना का स्टैच्यू लगाएंगे क्या?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT