UP विधानसभा चुनाव: BJP के प्रचार अभियान को तेजी देंगे अमित शाह, जानिए क्या है प्लान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह आने वाले दिनों में राज्य…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे और 140 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों तक पहुंचेंगे, सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के अपने दौरे के दौरान पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार शाह राज्य में कम से कम 21 अलग-अलग स्थानों की यात्रा करेंगे और प्रत्येक स्थान पर सात ‘क्लस्टर निर्वाचन क्षेत्रों’ के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कार्यक्रम में तीन ओबीसी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों, दो शहरी निर्वाचन क्षेत्रों, एक अनुसूचित जाति बहुल निर्वाचन क्षेत्र और एक अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र के लोग शामिल होंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. शाह की यात्रा की प्रमुख विशेषताओं में आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी देर शाम की बैठकें होंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में PM मोदी ने गिनाया महिलाओं को लेकर हुआ कामकाज, विपक्ष पर बोला हमला
ADVERTISEMENT