ओवैसी का CM योगी पर पलटवार, बोले- मैं सिर्फ उनका एजेंट हूं जिन्होंने मुल्क को आजादी दिलाई
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘एसपी के एजेंट’ वाले बयान पर पलटवार किया…
ADVERTISEMENT
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘एसपी के एजेंट’ वाले बयान पर पलटवार किया है.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है, “ठोक देंगे वाले बाबा, मैं सिर्फ उनका एजेंट हूं जिन्होंने मुल्क को आजादी दिलाई और भारतीयों के नागरिकता को मजहब से परे रखा.”
बता दें कि 23 नवंबर को सीएम योगी ने कानपुर में आरोप लगाया था कि आज ओवैसी एसपी के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अब दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था, ”प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे, आज मैं चेतावनी दूंगा, उस व्यक्ति को जो CAA के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है.”
उन्होंने कहा था, ”मैं चचाजान और अब्बाजान के इन अनुयायियों से कहूंगा कि वे सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे, तो फिर सख्ती के साथ सरकार निपटना जानती है.”
ओवैसी एसपी के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे: CM योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT