15 करोड़ का भैंसा…डाइट पर खर्च होते हैं लाखों, मुजफ्फरनगर पशु मेले में ‘शूरवीर’ बना चैंपियन

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Muzaffarnagar News:  15 करोड़ का भैंसा… सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन दिनों इस जानवर की खूब चर्चा है. मुजफ्फरनगर में चल रहे दो दिवसीय कृषि एवं पशु मेले का शुक्रवार को समापन हो गया है. जनपद में चल रहे  इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च नस्ल वाले पशुओं को लेकर पहुंचे थे. जिनके बीच यहां पर एक कंपटीशन का भी आयोजन किया गया था. मुजफ्फरनगर के पशु मेले को देश का सबसे बड़ा मेला बताया जा रहा है और इस मेले का चैंपियन शूरवीर नाम का एक भैंसा बना है.

‘शूरवीर’ बना चैंपियन

मेले के समापन पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आए शूरवीर नाम के इस भैंसे को बेस्ट एनिमल ऑफ द शो और बेस्ट एनिमल ऑफ द ब्रीड का ख़िताब मिला है. जिसके चलते शूरवीर के मालिक अर्जुन सिंह को केंद्र राज्य मंत्री संजीव बालियान द्वारा मंच पर ट्रॉफी के साथ साढ़े 7 लाख रुपये का चेक देकर नवाजा गया है.

डाइट पर खर्च होते हैं इतने रुपए

शूरवीर के पिता का नाम योगराज और मां का नाम गंगा था. इसके भाई का नाम युवराज है. युवराज की कीमत 9 करोड़ रुपये आंकी जाती है. वहीं, शूरवीर को युवराज से भी से भी अधिक कीमती बताया जा रहा है. इसके सीमेन की मार्केट में काफी डिमांड है. यही वजह है कि इसकी कीमत 15 करोड़ के आस-पास तक आंकी जा रही है. शूरवीर की बेहतर डाइट देखभाल में तकरीबन 1 लाख रुपये हर महीने खर्च होते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढें – कोर्ट में हुई थी पिता की हत्या, अब बेटी आयुषी ने रचा इतिहास, UPPSC पास कर बनीं DSP

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT