लखीमपुर खीरी हिंसा: सुमित जायसवाल समेत 4 और आरोपी गिरफ्तार

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लखीमपुर खीरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने 18 अक्टूबर को सुमित जायसवाल, शिशुपाल, नंदन सिंह बिष्ट और सत्यप्रकाश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी सत्यप्रकाश त्रिपाठी के पास से बरामद लाइसेंसी रिवॉल्वर और 3 कारतूसों को नियमानुसार सीज किया गया है.

इसके साथ ही पुलिस ने बताया है, ”एसआईटी के विवेचक और अन्य अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.”

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) गुरुवार को आशीष मिश्रा और तीन अन्य आरोपियों को लेकर तीन अक्टूबर को हुई घटना का रीक्रिएशन कराने घटनास्थल पर पहुंची थी. इस हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य आरोपी शेखर भारती को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अंकित दास और लतीफ उर्फ काले की गिरफ्तारी 13 अक्टूबर को हुई थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: क्या थार ने लोगों को कुचला? गाड़ी से कूद भागने वाले शख्स ने सुनाई अपनी कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT