फिरोजाबाद: मुस्लिम परिवार ने मंदिर में किया हवन और चढ़ाया घंटा, 17 साल पहले मांगी थी ये मन्नत
Firozabad News: ‘तू हिंदू बनेगा न मुस्लमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’ – 1959 में आई फिल्म धूल के फूल के इस गाने…
ADVERTISEMENT
Firozabad News: ‘तू हिंदू बनेगा न मुस्लमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’ – 1959 में आई फिल्म धूल के फूल के इस गाने की झलक हमारे समाज में आज भी देखने को मिल जाती है. उत्तर प्रदेश के फिरोजोबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है जो समाज को जोड़ने का काम करती है. बता दें कि फिरोजाबाद के सिरसागंज तहसील में एक मुस्लिम परिवार ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर में विधिवत पूजा करके घंटा चढाया.
मुस्लिम परिवार ने किया हवन
बता दें कि फिरोजाबाद के फतेहपुर करखा में नूर मोहम्मद के बेटे रसीक मोहम्मद का 17 साल पहले अपहरण हो गया था. उस समय परिजनों ने यह मनोकामना मांगी थी कि यदि उनका रसीक सकुशल वापस आएगा तो वह गांव के पथवारी मंदिर में घंटा चढ़ाएंगे. उस समय अपहृत बच्चा वापस आ गया , लेकिन परिवार परिस्थिति वश मंदिर में घंटा चढ़ाना भूल गया.
17 साल पहले मांगी थी मन्नत
रसीक मोहम्मद की मां हफीजन ने बताया कि ‘मंदिर में घंटा चढ़ाने की बात वह भूल गए. इस बार अचानक उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने 17 वर्ष पहले एक मनौती मांगी थी लेकिन उन्होंने अभी तक मंदिर में घंटा नहीं चढ़ाया है.’ वहीं मन्नत को पूरा करने के लिए राम नवमी के दिन रसीक मोहम्मद, उनकी माँ हफीज़न व पूरा परिवार गांव के ही अर्ध निर्मित पथवारी मंदिर में पहुंचा और वहां हवन पूजन किया तथा घंटा चढ़ाया. खास बात यह भी रही कि पूरे परिवार ने पूरी तल्लीनता से मंत्रोचारण से हवन व पूजा अर्चना की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढें – मच्छर मारने वाली कॉइल लगा सोया दिल्ली का यह परिवार, एक चूक से 6 मौतें, आप न करें ये गलती
ADVERTISEMENT