किसानों, लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोले CM योगी, टीके-टोपी का जिक्र कर कहा- पाखंड नहीं करता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल के दौरान राज्य को लेकर लोगों में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल के दौरान राज्य को लेकर लोगों में बनी ‘नकारात्मक धारणा’ को समाप्त करके उसकी ‘सम्मानजनक पहचान’ स्थापित की है. डीडी न्यूज को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी हिंसा पर भी अपनी बात रखी.
किसान आंदोलनों और लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद क्या नाराज किसान बीजेपी को वोट नहीं करेगा? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ‘किसानों को लिए आजादी के बाद जितना काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया, उतना किसी ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में भी जब बीजेपी की सरकार 2017 में बनी तो पहला कदम किसानों की कर्ज माफी का था. सीएम योगी ने दावा किया कि पहले किसान आत्महत्या करते थे. 2017 से एक भी व्यक्ति भूख से नहीं मरा, किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की.’ उन्होंने कृषि केंद्रित योजनाएं और गन्ना भुगतान का जिक्र कर दावा किया कि किसान उनकी सरकार से नाराज नहीं हैं.
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा किए गए चौतरफा विकास कार्यों और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के चलते बीजेपी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता के समर्थन में लहर देख रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या सांप्रदायिक राजनीति करते हैं योगी?
इस सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘मेरी आस्था मेरे साथ में है. मैं पाखंड क्यों करूं. मैं उनमें से नहीं जो चोरी छिपे टीका लगाते हैं, चोटी रखते हैं और फिर एक सम्मेलन में जाकर गोल टोपी लगाकर लोगों को मरवाते हों. उन्होंने दावा किया कि उनके शासनकाल में कानून का राज है और किसी से धर्म-जाति के आधार पर कोई भेद नहीं किया जा रहा है.
योगी ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘कांग्रेस, सपा और बसपा के राज में उत्तर प्रदेश को लेकर खराब धारणा बनी थी, जिसे हमारी सरकार ने पूरी तरह बदल दिया है. इससे इस राज्य को देश में सम्मानजनक पहचान हासिल करने में मदद मिली है.’’
ADVERTISEMENT
अपनी सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रदेश में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं और ऐसे ही बाकी मार्गों पर काम हो रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लगभग बनकर तैयार है और संभवतः अगले महीने प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और दिसंबर में इसके पूर्ण हो जाने की संभावना है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे संचालित हो रहे हैं और अयोध्या तथा जेवर के हवाई अड्डों पर काम चल रहा है. इसके अलावा सोनभद्र, श्रावस्ती और चित्रकूट समेत 11 हवाई अड्डों का निर्माण हो रहा है.
योगी ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में बड़ी संख्या में शव मिलने संबंधी सवाल पर कहा कि ‘‘यह तो एक पुराना रिवाज है.’’ उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष के हमलों को दरकिनार करते हुए कहा, ‘‘2012 से 2014 के बीच मीडिया की कई खबरों में ऐसे रिवाज के बारे में जिक्र किया गया था. इसके अलावा पत्रकारों द्वारा स्थल पर जाकर की गई रिपोर्टिंग से यह जाहिर हुआ कि यह कोई नई बात नहीं है.’’
ADVERTISEMENT
अपराधियों के खिलाफ हुआ ऐक्शन : योगी
सीएम योगी ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार के शासनकाल में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से दूसरे राज्यों के लिए एक उदाहरण स्थापित हुआ है. 2017 में जब उनकी सरकार बनी तो राज्य में पुलिस के लगभग 50 फीसद पद खाली थे जिसे उनकी सरकार ने पारदर्शी तरीके से भरा है.
लखीमपुर खीरी में पिछली तीन अक्टूबर को किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों के मारे जाने के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि उनकी सरकार इस प्रकरण में सुबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई करेगी.
क्या बीजेपी भी जाति आधारित सम्मेलन कर रही है?
इस सवाल पर कि अन्य पार्टियों की तरह बीजेपी भी क्यों जाति आधारित सम्मेलन आयोजित कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे जाति आधारित सम्मेलन नहीं हैं बल्कि समाज आधारित हैं और इनके आयोजन का मकसद यह है कि हर जाति और मत के लिए बिना किसी तुष्टीकरण के काम किया जा रहा है.’’
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता विरोधी लहर की अटकलों को खारिज करते हुए योगी ने कहा, ‘‘लोग कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए किए गए कार्यों को देख रहे हैं. इसके अलावा राज्य में हो रहा निवेश तथा गिरती बेरोजगारी दर भी लोगों की नजर में है.’’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है यह बोलती नहीं है बल्कि सही समय पर अपना फैसला देती है।
(डीडी न्यूज के इंटरव्यू के इनपट्स के साथ)
ADVERTISEMENT