अयोध्या के ऋषि सिंह बने ‘Indian Idol-13’ के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने कमाल कर दिया है. ऋषि सिंह मुंबई में बीते 7 महीने से चल रहे सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘Indian Idol-13’ के विजेता बने.  वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ऋषि सिंह को बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है.’

ऋषि को माता-पिता ने लिया था गोद

बता दें कि ऋषि सिंह टॉप-6 में पहुंचे बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ विनर बने. ऋषि ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू गाड़ी घर लेकर गए हैं. शो में ऋषि के गायकी को जज से लेकर फैंस तक काफी पंसद किया जाता था. शो में हर हफ्ते ऋषि की गायकी काफी बेहतर ही होते चली गई. वहीं इंडियन आइडल शो जीतने पर सिंगर ने कहा कि ‘मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ये शो जीत लिया है. ये एक सपने के सच होने जैसा है.’ गौरतलब है कि ऋषि के माता-पिता ने उन्हें गोद लिया था. इस बात का खुलासा ऋषि के माता-पिता ने खुद शो में ही किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऋषि के फैन हैंं विराट कोहली

रियलिटी शो के थिएटर राउंड में उनके माता-पिता ने उनके साथ उनके जीवन का सबसे बड़ा सच साझा किया था. बता दें कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर जिन 255 लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से एक ऋषि सिंह हैं. वहीं शो को जीतने के बाद ऋषि सिंह ने कहा कि, “मैं इंटरनेशनली ट्रैवल करना चाहता हूं. वहां से सीखना चाहता हूं, इस प्राइज मनी से मैं संगीत को डेवलप करना चाहता हूं.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT