विश्व हिंदी दिवस पर अखिलेश ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को अपनी भाषा में सुधार लाना चाहिए

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को विश्व हिंदी दिवस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को अपनी भाषा में सुधार लाने की नसीहत दी और समाज में भाईचारे का माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया.

कन्नौज में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा को अपनी भाषा में सुधार लाना चाहिए. उन्हें शिखंडियों को तरह वार नहीं करना चाहिए. समाज में भाईचारे का माहौल बनाना चाहिए. गुलदस्ते के रूप में सभी एकजुट रहें, यह प्रयास होना चाहिए.’’

ट्विटर पर भाजपा और सपा नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं को विश्व हिंदी दिवस पर अपनी भाषा में सुधार लाना चाहिए. भाजपा युवा मोर्चा की नेता डॉ. ऋचा राजपूत की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि ‘‘हम किसी महिला की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं हैं.’’

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की उत्तर प्रदेश शाखा की सोशल मीडिया प्रमुख ऋचा राजपूत के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया था. पटेल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था, ‘‘डॉ. ऋचा राजपूत ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से मैनपुरी से सांसद और सपा अध्यक्ष की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले, रविवार को सपा मीडिया प्रकोष्ठ के मनीष जगन अग्रवाल को राजपूत की शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिनकी सोमवार की शाम जमानत मिलने के बाद जिला कारागार लखनऊ से रिहाई हो गई.

यादव ने उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना पर भी चिंता प्रकट की। यादव ने कहा, ”उत्तराखंड के जोशीमठ में जो हो रहा है, वह चिंता का विषय है. इमारतों में दरारें हो रही है और जमीन फट रही है तो समझ लेना चाहिए कि कहीं न कहीं इंसान ने कुछ चीजों को नजरअंदाज किया है. अगर विज्ञान और वैज्ञानिकों के विचार को नहीं मानेंगे तो इसी तरह की घटनाएं होंगी.”

यादव ने कहा कि सरकार मामले गंभीरता से ले और वहां के लोगों की हर संभव मदद करे. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सरकार विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों का सहयोग लेगी और वहां के लोगों का जो नुकसान हुआ है उनकी हर संभव मदद करेगी.’’

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटल को मंगलवार को गिराने की तैयारी की. उत्तराखंड सरकार ने एक दिन पहले ही प्रभावित इमारतों को गिराए जाने का निर्देश दिया था. उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसावसे बुरी तरह प्रभावित दो होटल को मंगलवार को गिराने की तैयारी की. उत्तराखंड सरकार ने एक दिन पहले ही प्रभावित इमारतों को गिराए जाने का निर्देश दिया था.

यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एक बात समझ नहीं आती कि भाजपा किस बात का बदला कन्नौज से ले रही है जहां विकास करने के बजाय अच्छी चीजों को खत्म किया जा रहा है.

उन्होंने राजमार्ग के किनारे तालग्राम में बनी ‘‘फॉरेंसिक लैब’’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब मैने इसे देखा तो दुख हुआ कि जो प्रयोगशाला देश की आधुनिक प्रयोगशाला बनती, जिसकी पहचान देश भर में होती लेकिन सरकार ने सब खत्म कर दिया.’’

यादव ने कहा, ‘‘भाजपा नीत सरकार इत्र पार्क भी नहीं बनवा सकी। किसी तरह ठठिया मंडी चालू करवा दी गई.’’

ADVERTISEMENT

कन्नौज: जहां से शुरू किया था सियासी सफर फिर वहीं पहुंचे अखिलेश, 2024 को लेकर बड़ा इशारा

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT