
उत्तर प्रदेश का बलिया जिला आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आता है. बलिया जिले की लंबाई पूरब से पश्चिम तक 184 किलोमीटर है और चौड़ाई उत्तर से दक्षिण की ओर 60 किलोमीटर है. जिले का कुल क्षेत्रफल 3103 वर्ग किलोमीटर है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, बलिया जिले की जनसंख्या का आंकड़ा 3239774 था.
बलिया जिले में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी का दबदबा दिखा था, जब उसने इस जिले की 5 सीटें जीती थीं.
चलिए, पिछले दो विधानसभा चुनावों के नतीजों के आधार पर देखते हैं कि बलिया जिले की सियासी तस्वीर किस तरह बदली है.
2017: रसड़ा सीट पर इस चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार उमाशंकर सिंह ने बीजेपी के राम इकबाल सिंह को 33887 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में भी यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार उमाशंकर ने एसपी उम्मीदवार सनातन को 52825 वोटों से हराया था.
2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार धनंजय कनौजिया ने एसपी उम्मीदवार गोरख पासवान को 18319 वोटों से हराया था.
2012: बेल्थरा रोड सीट पर इस चुनाव में एसपी उम्मीदवार गोरख पासवान ने बीएसपी उम्मीदवार छट्ठू राम को 10297 वोटों से हराया था.
2017: सिकंदरपुर सीट पर इस चुनाव में बीजेपी के संजय यादव ने एसपी उम्मीदवार जियाउद्दीन रिजवी को 23548 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में सिकंदरपुर सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी उम्मीदवार जियाउद्दीन रिजवी ने बीएसपी के चंद्रभूषण राजभर को 28531 वोटों से हराया था.
2017: बांसडीह सीट पर इस चुनाव में एसपी उम्मीदवार राम गोविंद चौधरी ने निर्दलीय केतकी सिंह को 1687 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में भी बांसडीह सीट पर एसपी की जीत हुई थी. एसपी उम्मीदवार राम गोविंद ने बीजेपी उम्मीदवार केतकी को 22877 वोटों से हराया था.
2017: इस चुनाव में फेफना सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी ने बीएसपी उम्मीदवार अंबिका चौधरी को 17897 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में भी फेफना सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी की जीत हुई थी. उन्होंने एसपी उम्मीदवार अंबिका चौधरी को 7387 वोटों से हराया था.
2017: बलिया नगर सीट इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार आनंद ने एसपी के लक्ष्मण को 40011 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में बलिया नगर सीट पर एसपी के नारद राय ने क्यूईडी उम्मीदवार साथी रामजी गुप्ता को 25128 वोटों से हराया था.
2017: इस चुनाव में बैरिया सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र ने एसपी के जयप्रकाश को 17077 वोटों से हराया था.
2012: बैरिया सीट पर इस चुनाव में एसपी उम्मीदवार जयप्रकाश ने बीजेपी उम्मीदवार भरत को 558 वोटों के करीबी अंतर से हराया था.
बलिया जिले में 2012 के विधानसभा चुनाव में एसपी का दबदबा दिखा था, जबकि 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की सियासी तस्वीर पलट दी. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में इस बात पर निगाहें रहेंगी कि बलिया जिले में फिर से कोई सियासी उलटफेर देखने को मिलेगा या फिर बीजेपी अपना दबदबा बरकरार रखने में सफल होगी.