UP चुनाव: जानिए गाजियाबाद में किस दिन होगी वोटिंग, पिछली बार यहां किसका पलड़ा रहा था भारी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे.

चुनाव आयोग ने बताया कि प्रदेश में वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी. वहीं, वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी.

गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, इन सभी विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग होगी.

जानिए सभी विधानसभा सीटों का हाल-

2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी का वर्चस्व दिखा था, जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी का दबदबा नजर आया था. ऐसे में देखते हैं कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में इस जिले की सियासी तस्वीर किस तरह बदली है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • लोनी विधानसभा

2017: इस चुनाव में लोनी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी जाकिर अली को 42813 वोटों से हराया था.

ADVERTISEMENT

2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार जाकिर अली ने आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 25248 वोटों से हराया था.

  • मुरादनगर विधानसभा

ADVERTISEMENT

2017: मुरादनगर सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार अजित पाल त्यागी ने बीएसपी प्रत्याशी सूधन कुमार को 89612 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में मुरादनगर सीट पर बीएसपी प्रत्याशी वहाब ने एसपी उम्मीदवार राजपाल त्यागी को 3622 वोटों से हराया था.

  • साहिबाबाद विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल को 150685 वोटों से हराया था.

2012: साहिबाबाद सीट भी इस चुनाव में बीएसपी के खाते में गई थी. बीएसपी प्रत्याशी अमरपाल ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा को 24348 वोटों से हराया था.

  • गाजियाबाद विधानसभा

2017: गाजियाबाद सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने बीएसपी उम्मीदवार सुरेश बंसल को 70505 वोटों से हराया था.

2012: गाजियाबाद सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग को 12121 वोटों से हराया था.

  • मोदीनगर विधानसभा

2017: मोदीनगर सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मंजू शिवाज ने बीएसपी प्रत्याशी वहाब को 66582 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में मोदीनगर सीट पर आरएलडी प्रत्याशी सुधेश शर्मा की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार राजपाल सिंह को 13949 वोटों से हराया था.

UP विधानसभा चुनाव 2022: 7 फेज में होगा मतदान, जानिए क्या हैं वोटिंग की तारीखें

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT