युवाओं में रोजगार की दर 5 वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर, युवा कब तक इंतजार करेगा?: वरुण

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गुरुवार को ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि युवाओं में रोजगार की दर पिछले पांच वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से 10 लाख लोगों की भर्ती करने के लिए ‘मिशन मोड’ में काम करने को कहा था लेकिन इनमें से किसी ने भी कोई ठोस योजना तैयार नहीं की.

उन्होंने एक ट्वीट कर सवाल उठाया, ‘संघर्षशील युवा कब तक इंतजार करेगा?’ गांधी ने कहा कि युवाओं में रोजगार दर 20.9 प्रतिशत से घटकर 10.4 प्रतिशत रह गयी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी पिछले कुछ समय से अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना करने में मुखर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी के मसले पर विपक्ष की ओर से सरकार की लगातार की जा रही आलोचना के बीच प्रधानमंत्री ने जून महीने में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा था कि वे ‘मिशन मोड’ में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करें.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा था कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है.

ADVERTISEMENT

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बाद BJP सांसद वरुण गांधी ने लोगों से की ये अपील, जानिए क्या कहा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT