UP विधान परिषद चुनाव: दो SP उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्‍त, बताई गई ये वजह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निर्वाचन में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त हो गया है.

अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान एक निर्दलीय के अलावा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उदयवीर सिंह और राकेश यादव के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि तीनों के नामांकन पत्र में कुछ खामियां थीं और निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने उन्हें खारिज कर दिया.

समाजवादी पार्टी ने मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से उदयवीर सिंह और राकेश यादव को मैदान में उतारा था. उनके पर्चा रद्द होने से यहां पर बीजेपी की निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो जाएगा.

बीजेपी ने यहां आशीष यादव और ओमप्रकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा 24 मार्च को प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी.

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में एसपी उम्मीदवारों को पुलिस की मौजूदगी में एटा में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है और पृष्ठभूमि में गालियां सुनाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यादव ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना…दिन में तारे ढूंढना है. ये बाहुबल का घोर निंदनीय रूप है, या तो पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा या चुनाव को प्रभावित किया जाएगा या परिणामों को. हार का डर ही जनमत को कुचलना है.”

नौ अप्रैल को होने वाले राज्य विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 36 सीट के लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने हैं. कांग्रेस और बीएसपी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं जिससे बीजेपी-एसपी के बीच सीधा मुकाबला है. विधान परिषद की सीट के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा और मत गणना 12 अप्रैल को होगी.

विधान परिषद चुनाव: एटा में एसपी प्रत्याशी के साथ मारपीट, ‘उपद्रवियों ने फाड़ा उनका पर्चा’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT