UP चुनाव: जानिए सर्वे में दिसंबर से कैसे बदला ट्रेंड, वोट शेयर में कौन किस पर भारी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में अब कम ही वक्त बचा है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी दलों तक ने चुनावी अभियान में अपनी ताकत झोंक रखी है. सभी पार्टियां जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रही हैं. ऐसे में आम जनता के बीच सबसे बड़ा और अहम सवाल यही है कि आखिर आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता के ताले की चाबी किसके हाथ लगेगी?

इस बीच एबीपी न्यूज और सी-वोटर के साप्ताहिक सर्वे के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. चलिए देखते हैं कि ये आंकड़े यूपी में किसका पलड़ा भारी होने का संकेत दे रहे हैं और पूरे उत्तर प्रदेश में कौन सा राजनीतिक दल/गठबंधन सबसे मजबूत स्थिति में दिख रहा है.

वोट शेयर में किसे मिल रही लीड?

22 जनवरी को सामने आए एबीपी न्यूज और सी-वोटर सर्वे के आंकड़ों में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इस सर्वे के मुताबिक एसपी गठबंधन को 33 फीसद वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी जबकि अन्य को 6 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

यूपी में कैसे बदला ट्रेंड?

18 दिसंबर को सामने आए एबीपी न्यूज और सी-वोटर सर्वे आंकड़ों के मुकाबले फिलहाल बीजेपी गठबंधन को फायदा मिलता दिख रहा है जबकि एसपी गठबंधन के वोट शेयर में गिरावट का अनुमान जताया गया है. बता दें कि 18 दिसंबर के आकड़ों में बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई थी. वहीं, एसपी गठबंधन को 34 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी जबकि अन्य को 6 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान सामने आया था.

सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.

आपको बता दें कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सर्वे: जानिए यूपी में सीएम पद की पहली पसंद कौन, वोट शेयर के मामले में कौन सी पार्टी आगे?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT