यूपी चुनाव: नए सर्वे में जानिए पूर्वांचल का हाल, योगी और अखिलेश में कौन पड़ता दिख रहा भारी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कहते हैं कि केंद्र की सत्ता यूपी से होकर जाती है और यूपी की सत्ता पूर्वांचल से होकर. यही वजह है कि यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल को लेकर अपना फोकस बढ़ा दिया है. एक तरफ बीजेपी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की यात्राओं की संख्या बढ़ाई है, तो अखिलेश यादव ने पूर्वांचल के रण को जीतने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर संग गठबंधन किया है. इस बीच हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर पूर्वांचल इस बार किसका साथ देगा.

2017 के विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल में बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. अनुप्रिया पटेल की अपना दल और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से तब बीजेपी का गठबंधन था. छोटे दलों के साथ गठबंधन कर बीजेपी ने एसपी और बीएसपी का गढ़ समझे जाने वाले पूर्वांचल में खुद को सबसे बड़ी ताकत बना लिया. पर अब राजभर ने अखिलेश का साथ पकड़ा है. ऐसे में पूर्वांचल का मिजाज क्या है? एबीपी न्यूज ने सी वोटर्स के साथ मिलकर प्री पोल सर्वे किया है, जिसमें यूपी के अलग-अलग हिस्सों को लेकर कई तरह के अनुमान सामने आए हैं.

पूर्वांचल के लिए क्या हैं सर्वे के आंकड़े

एबीपी न्यूज यूपी के मतदाताओं की नब्ज पकड़ने के लिए वीकली सर्वे करा रहा है. शनिवार, 4 दिसंबर को वीकली सर्वे के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक पूर्वांचल में बीजेपी प्लस और एसपी प्लस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि अभी पलड़ा बीजेपी और सहयोगियों के ही भारी होने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सर्वे में पूर्वांचल की 130 विधानसभा सीटों पर बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी, एसपी गठबंधन को 36 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. 27 नवंबर के हिसाब से देखें तो बीजेपी और एसपी दोनों के वोट शेयर में एक-एक फीसदी का इजाफा दिख रहा है, वहीं बीएसपी के वोट शेयर में 2 फीसदी की कटौती दिख रही है.

हालांकि यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि यह महज चुनावी सर्वे के आंकड़े हैं. चुनाव परिणाम इन सर्वे में दिखे रुझानों से बिल्कुल अलग भी हो सकते हैं.

ऐसे में पूर्वांचल की लड़ाई के रोचक होने के संकेत नजर आ रहे हैं. पूर्वांचल में 130 विधानसभा सीटों की इस लड़ाई में अभी बीजेपी गठबंधन और एसपी गठबंधन के बीच वोटों का फर्क 4 फीसदी के आसपास नजर आ रहा है. यूपी चुनाव में अभी थोड़ा वक्त बचा है और विपक्ष योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या पूर्वांचल में बीजेपी को शिकस्त मिलेगी, या फिर जनता कमल का ही साथ देगी.

ADVERTISEMENT

पूरे प्रदेश के ताजातरीन सर्वे को विस्तार से यहां नीचे पढ़िए.

UP चुनाव: नया सर्वे आया, जानें पूर्वांचल से लेकर पश्चिम का हाल, कौन बनाता दिख रहा सरकार?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT