UP की योगी सरकार ने पेश किया 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें डिटेल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया. आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये है. इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं. वहीं, नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “भाजपा सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. आज अनुपूरक बजट पेश किया गया…विभिन्न कार्य योजनाओं को हम पूरा करेंगे…”

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी का इतिहास जानता हूं. जब वे सत्ता में थे तो खर्चा करने के नाम पर केवल कागजी कोरम को पूरा किया जाता था. इनका (सपा) विकास केवल कागजों पर होता था…अनुपूरक बजट लाना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत सारे काम ऐसे हैं जो होने चाहिए. गरीब, प्रदेश के विकास, किसान, महिलाओं या नौजवानों के लिए कोई काम हो ये सपा को हजम नहीं होता. उनका विरोध केवल दिखावा है…”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT