18 दिसंबर को PM मोदी करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, CM योगी ने बताईं इसकी खासियतें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ी कई जानकारियां सामने रखीं. उन्होंने बताया, ”पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.”

सीएम योगी ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेसवे पर 36000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उन्होंने कहा कि लगभग 600 किलोमीटर लंबे 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे को बढ़ाकर 8 लेन का किया जाएगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने बताया

  • ”मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक यह एक्सप्रेसवे होगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”इस संबंध में अब तक 96 फीसदी भूमि का हम अर्जन कर चुके हैं.”

  • ”गंगा एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने के साथ-साथ शाहजहांपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी के विकास कार्य को भी जोड़ा गया है.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”इसके साथ जगह-जगह पेट्रोल पंप, ढाबे, ट्रॉमा सेंटर और जनता से जुड़ी हुई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.”

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने, प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने और रोजगार सृजन की दृष्टि से गंगा एक्सप्रेसवे बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.

    ADVERTISEMENT

    UP चुनाव: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर BJP का खास फोकस, 1 महीने तक गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT