क्या अब बदल दिए जाएंगे लखनऊ और गाजीपुर के नाम? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया ये संकेत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने की मांगें लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में प्रतापगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) ने राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करने की मांग की है. इसको लेकर भाजपा सांसद ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह राज्य मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेटर भी लिखा है.

इसके बाद भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गाजीपुर का नाम बदलने की मांग कर डाली. उन्होंने गाजीपुर का नाम महर्षि विश्वामित्र करने की मांग की. अब इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी बात रखी है.

इस पूरे मामले पर सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा, “लखनऊ से लक्ष्मण जी का बहुत ही पुरातन और सांस्कृतिक रिश्ता है. प्राचीन काल में इसे लक्ष्मण नगरी ही कहते थे. वर्तमान में ऐसी कोई चीज विचाराधीन नहीं है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘सब जानते हैं कि इसे लक्ष्मण नगरी के नाम से जाना जाता था’

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि लक्ष्मण जी की मूर्ति पहले से ही लगी हुई है. यह बात सर्वविदित है कि लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के नाम से ही जानते थे. इस बारे में कोई पत्रावली अभी तक हमारे सामने नहीं आई है. इस तरह की मांग लगातार उठती रही है.

ADVERTISEMENT

गाजीपुर का नाम बदलने को लेकर ये बोले

राजभर की गाजीपुर को विश्वामित्र नगर करने की मांग पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें इसकी जानकारी मिली है. पत्र हमने मीडिया में देखा है. समय-समय पर ऐसी मांगे उठती रहती है. सरकार उसका परीक्षण कराकर निर्णय लेगी.

ADVERTISEMENT

सपा पर यूं बरसे

दरअसल इस पूरे मामले के बीच सपा ने तंज कसते हुए कहा था कि यूपी का नाम बदलकर स्वर्गलोक रखा जाए. अब इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के पास कहने को कुछ नहीं है. उनके शासनकाल में गुंडई चरम पर थी. महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल था. सपा के गुंडे पुलिस पर हमला करते थे. आज कानून का राज कायम हुआ है. सपा के लोग बुरी तरह से निराश होकर उल जलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

ओपी राजभर ने की गाजीपुर का नाम ‘विश्वामित्र नगर’ करने की मांग, CM योगी को लिखा पत्र

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT