2024 में मायावती के वोटबैंक में सेंध लगा देंगे चंद्रशेखर? जानिए पोलिटिकल एनालिस्ट ने क्या कहा
UP Political News: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट कर सियासी समीकरण…
ADVERTISEMENT
UP Political News: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट कर सियासी समीकरण बनाने में जुट गए हैं. इस बात में दो मत नहीं है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राज्य है. दिल्ली की सत्ता की चाबी यूपी में ही मिलती है. फिलहाल, पिछले दो लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें तो UP में भाजपा का दबदबा रहा है. मगर इस बार मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी का रालोद और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन है. पर अभी भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि बसपा चीफ मायावती किस ओर जाएंगी? वहीं, दूसरा सवाल ये भी है कि क्या इस बार आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद बसपा के वोट बैंक में सेंध लगा देंगे. इन्हीं सवालों का उत्तर जानने की यूपी तक ने पोलिटिकल एनालिस्ट अमिताभ तिवारी से कोशिश की है. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.
क्या यूपी में मायावती का विकल्प बनेंगे चंद्रशेखर?
अमिताभ तिवारी ने कहा, “चंद्रशेखर युवा दलितों में पॉपुलर हैं. चंद्रशेखर की पार्टी को 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में शायद एक फीसदी वोट मिला था. चंद्रशेखर की पॉपुलैरिटी तो है लेकिन वो वोटों में तब्दील होती हुई 2024 के चुनाव में नहीं दिख रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “मायवती का जो कोर वोटर (ओल्ड वोटर) है, जिसकी उम्र 35 से ज्यादा है, वो शायद अभी भी बसपा के साथ है. लेकिन 18 से 35 वाला चंद्रशेखर को एक्सप्लोर कर सकता है. लेकिन जो बसपा का 12-13 वोट शेयर है विधानसभा का वो टूट जाएगा, उसका मुझे डाउट है. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि चंद्रशेखर को अभी पैन इंडिया प्रिजेंस मिली है. मुझे लगता है उनका अभी वेस्टर्न यूपी में बेस है.”
बीते दिनों चंद्रशेखर पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि चंद्रशेखर को 28 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. एक गोली दलित नेता को छूकर निकल गई थी और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. इसके बाद पार्टी ने चंद्रशेखर को लगातार धमकियां मिलने का दावा करते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT