महाकुंभ में आए ऋषि-मुनियों से प्रार्थना है कि…अखिलेश यादव ने CM योगी पर निशाना साधते हुए संतों से की अपील
Akhilesh Yadav to Saints of Mahakumbh: अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT

Saints Of Mahakumbh: प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. दरअसल आज अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में मीडिया से बात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर खूब निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ में आने वाले ऋषि-मुनियों (Saints of Mahakumbh) से प्रार्थना की और भाजपा पर तंज कसा. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, महाकुंभ में बड़ी संख्या में ऋषि-मुनि आए हैं. बड़ा आयोजन हो रहा है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा,
यह भी पढ़ें...
मैं सभी संतो से प्रार्थन करूंगा कि वह जब जाएं तो अपने साथ यहां से किसी और को भी लेते जाए. यहां ऐसे लोग हैं, जिन्हें जो काम करना है, वह नहीं कर पा रहे हैं. माना जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश का ये तंज सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर था.
भाजपा दरारवादी पार्टी- अखिलेश यादव
सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा को दरारवादी पार्टी बताया. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा दरारवादी पार्टी है. उनके लिए इंसान की जान का कोई महत्व नहीं है. यह हृदयहीन पार्टी है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग जीरो टॉलरेंस की सरकार बोलते हैं. मगर इस सरकार में न्याय मिलना और सुनवाई होना नहीं देखा जाता.
Milkipur को लेकर ये बोले अखिलेश यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, यहां सबसे फेयर इलेक्शन होने जा रहा है. आप सब कैमरे के साथ वहां जाना. मैं पूरे देश के पत्रकार साथियों को बुलाना चाहता हूं. अंतराष्ट्रीय स्तर के पत्रकार भी आए और देखे यूपी में कितना फेयर चुनाव होता है.











