सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने भेजा बुर्का, कह दी चुभने वाली बात!
वाराणसी में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओ ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन विरोधी बयान से तंग आकर उनको एक सेट बुर्का भेज…
ADVERTISEMENT
वाराणसी में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओ ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन विरोधी बयान से तंग आकर उनको एक सेट बुर्का भेज दिया. इतना ही नहीं परिषद के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य से यह मांग की कि वह यह बुर्का पहनकर अपनी वास्तविक पहचान के साथ देश की हिन्दू समाज के सामने आए.
ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बैठक कर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों की भर्त्सना करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीति को देश के लिए विभाजनकारी बताया. संयोजक राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि भाजपा से स्वामी प्रसाद मौर्य का जुड़ना और अलग होना दोनों की घटनाएं स्वार्थवश हुई ना कि जनता के हित के लिए.
उन्होंने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो कि भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए जय श्री राम के नारे लगाते थे. अब गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस भगवान राम और हिंदू समाज को गाली दे रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि हिन्दू समाज ने शुरुआती बयानों को राजनीतिक विषय मानकर नजरअंदाज किया, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य की लगातार जहर उगलने की आदत के कारण हिंदू समाज अब अपनी आस्था और सम्मान के प्रतीकों का अपमान अनुभव कर रहा है. यह हिन्दू समाज ही है जिसके वोटों की भीख से स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे राजनीति के दीमक पलते हैं.
संयोजक राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के धूर्त और हिन्दू समाज विरोधी बयानों के कारण ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद् उनके लिए ‘बुर्का’ भेज रहा है. जिसे पहनकर वो अपनी वास्तविक पहचान के साथ देश के हिन्दू समाज के सामने प्रस्तुत हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT