वाराणसी: रविदास जयंती पर CM चन्नी ने टेका मत्था, सीएम योगी, राहुल-प्रियंका भी आएंगे

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

देशभर में बुधवार, 16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जा रही है. संत रविदास की 645वीं जयंती के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में बने मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर सीएम चन्नी ने मत्था टेका और वहां मौजूद गुरु निरंजन दास से आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संत रविदास के जन्म स्थल पर मत्था टेकने पहुंचेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी में रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगी. करीब 11 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रविदास मंदिर आएंगे.

प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,

“न तसवीस खिराजु न माल ।। खउफ न खता न तरस जवाल…काइम दाइम सदा पातिसाही, दोम न सेम एक सो आही…जो हम सहरी, सु मीत हमारा।। हर साल की तरह आज के दिन वाराणसी स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकूंगी. आज भाई के साथ जाने में और भी खुशी हो रही है.”

प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वाराणसी में पंजाब के सीएम ने कहा,

“आज गुरु रविदास जी का जन्मदिन है. मैं यहां वाराणसी गुरु का आशीर्वाद लेने आया हूं, पूरे जगत को सबको इस दिन की शुभकामनाएं. हम हमेशा सरबत का भला मांगते हैं. मतलब सब का भला हो और यही मैंने आज यहां मांगा है.”

चरणजीत सिंह चन्नी

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष उन पर दलित राजनीति का आरोप लगा रहा है तो उन्होंने कहा, “मैं अपने गुरु के घर आया हूं. किसी को इसमें भी राजनीति नजर आती है तो आती रहे.”

ADVERTISEMENT

रविदास जयंती के कारण बदली पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख

बता दें कि रविदास जयंती की वजह से पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख बदली गई थी. पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन सभी दलों ने चुनाव आयोग से तारीख बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद 20 फरवरी को मतदान की घोषणा की गई.

मंदिर के प्रबंधक रणवीर सिंह ने बताया कि भारत में रैदासियों की आबादी 25% है, इसलिए पंजाब चुनाव के लिहाज से भी रविदास जन्मस्थल महत्वपूर्ण है.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: जानें, वाराणसी में कब डाले जाएंगे वोट, सभी विधानसभा सीटों का क्या है हाल?

follow whatsapp

ADVERTISEMENT