राजभर के बयान के बाद AIMIM बोली- ‘हम BJP के साथ जाने की सोच भी नहीं सकते’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने साफ किया है कि वो किसी भी सूरत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने 15 अक्टूबर को कहा, ”आज भागीदारी संकल्प मोर्चा के एक घटक दल की तरफ से ये बयान आया कि अगर भारतीय जनता पार्टी उनकी शर्तें मान लेती हैं तो वे बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं, लेकिन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से मैं आवाम को ये यकीन दिलाना चाहता हूं कि अगर भारतीय जनता पार्टी उलटी भी खड़ी हो जाए, हम तब भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.”

बता दें कि इससे पहले भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन को तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें सामने रखी हैं.

इसके बाद AIMIM प्रवक्ता असीम वकार का बयान सामने आया है. वकार ने कहा है,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”जो लोग अपने जाति और धर्म के लोगों का सौदा करने के लिए, अपने आपको आगे बढ़ाने के लिए राजनीति कर रहे हैं, वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं.”

  • ”लेकिन जनाब असदुद्दीन ओवैसी साहब और हम लोग उनकी कयादत में मुसलमानों की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी आवाज बुलंद करने का काम कर रहे हैं. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हमारी लड़ाई सरकार से है और हम सरकार को बदलने तक और मुख्यमंत्री को बदलने तक अपने रास्ते पर कायम हैं.”

  • ADVERTISEMENT

    AIMIM प्रवक्ता ने कहा, ”हम बीजेपी के साथ न कभी जाने की सोच सकते हैं और न कभी जाएंगे. हम बीजेपी को हराने आए हैं और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे.”

    यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से गठबंधन को तैयार, सामने रख दीं ये शर्तें

    ADVERTISEMENT

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT