SP ने की कई अधिकारियों को हटाने की मांग, BJP कार्यकर्ता के रूप में काम करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य में तैनात अपर मुख्य सचिव (गृह) समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य में तैनात अपर मुख्य सचिव (गृह) समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से तत्काल हटाने की मांग की है.
एसपी ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाने की मांग की है.
एसपी के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी पत्रक के मुताबिक, पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के कथित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से तत्काल हटाया जाए.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया, ‘‘ शासन में उप मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल, प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) तथा अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश बीजेपी सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटाए बगैर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं है.’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदों से हटाया जाए जिससे कि प्रदेश में निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सके.
गौरतलब है कि पत्रक में समाजवादी पार्टी ने अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी को ‘‘उप मुख्य सचिव’’ लिखा है,जबकि राज्य में उप मुख्य सचिव का कोई पद नहीं है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए कब और किन सीटों के लिए होगा दूसरे फेज का मतदान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT