जिन्ना विवाद पर अखिलेश की किताब पढ़ने की सलाह, BJP ने पूछा- हिंदुस्तान की या पाकिस्तान की
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए अपने बयान…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए अपने बयान के संदर्भ में शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर इशारा करते हुए कहा, “मैं तो कहूंगा कि दोबारा किताबें पढ़ लें.” इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी भाजपा ने सवाल किया है कि किताबें हिंदुस्तान की पढ़नी हैं या पाकिस्तान की.
एसपी प्रमुख से शनिवार को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों ने जब सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी के साथ पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र किए जाने के संदर्भ को स्पष्ट करने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा, “मैं तो कहूंगा कि दोबारा किताबें पढ़ लें.”
बता दें कि अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हरदोई की एक जनसभा में कहा था, “सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और वे बैरिस्टर बने एवं उन्होंने आजादी दिलाई. वे भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे.”
अखिलेश यादव के बयान पर शनिवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “जिन्ना के प्रति प्रेम अभी भी अटूट है…अखिलेश यादव जी किताबें हिंदुस्तान की पढ़नी हैं या पाकिस्तान की.”
बाद में जारी एक बयान में स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाया, “जिन्ना के प्रति प्रेम और समर्पण भाव दिखाकर एसपी प्रमुख देश में जिन्नावादी सोच का समर्थन कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा,
“यह बेशर्मी नहीं तो क्या है कि देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को एसपी प्रमुख लगातार देश भक्त और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताने और स्थापित करने की कुचेष्टा कर रहे हैं. इतिहास समाजवादी पार्टी के मुखिया को पढ़ना चाहिए कि बंटवारे के समय किस तरह से लाखों हिंदुओं का रक्तपात किया गया था. कैसे हजारों-लाखों हिंदू एक झटके में दरबदर कर दिए गए थे.”
स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “जिन्ना का गुणगान करने वाले लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी और जनता जिन्ना वादियों को सबक सिखाने को तैयार है.”
इटावा में CM योगी बोले- ‘नेता धोखा कर ले, तो जनता उसे लोकार्पण करने लायक नहीं रहने देती’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT