जिनके 100% नंबर आएं... UP पुलिस भर्ती में पेपर लीक के दावों के बीच अखिलेश ने कर दी बड़ी मांग
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही पेपर लीक की अफवाहों का आयोग ने सख्ती से खंडन किया है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती को लेकर यूपी सरकार के सामने एक शर्त रख दी है.
ADVERTISEMENT
UP Constable Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश में 60 हजार कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. सिपाही बनने के लिए इस भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने नकल करने के आरोप में 122 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही पेपर लीक की अफवाहों का आयोग ने सख्ती से खंडन किया है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती को लेकर यूपी सरकार के सामने एक शर्त रख दी है.
अखिलेश ने कर दी ये मांग
समाजवादा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि, ' उप्र पुलिस की परीक्षा लीक होने की ख़बर के बीच सरकार ये दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक से हुआ है. अगर ऐसा है तो सरकार वादा करे कि जितने भी लोगों के 100% नंबर आएंगे, सभी को नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा फिर वो 1 लाख हों या 10 लाख. क्योंकि एक अभ्यर्थी से एक परिवार के लगभग 5 लोग जुड़े होते हैं. इसीलिए 50 लाख अभ्यर्थियों से जुड़े परिवारों के ढाई करोड़ लोगों के साथ ये परीक्षा सरेआम धोखा है. उप्र के ये 2.5 करोड़ लोग भाजपा को हरा देंगे.'
अखिलेश यादव ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि, 'जिस उप्र को भाजपा चुनावों के लिए सबसे सुरक्षित समझ रही है, उसी उप्र में बेरोज़गार युवक-युवती और उनके परिवार के लोग भाजपा को सबसे बड़ी और बुरी हार का मज़ा चखाएंगे.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
48 लाख ने दी परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही पेपर लीक की अफवाहों का आयोग ने सख्ती से खंडन किया है.आयोग का कहना है कि इन फर्जी खबरों में कोई सबूत नहीं है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने जनता को आश्वासन दिया कि परीक्षा बिना किसी अनियमितता के सुचारू रूप से हुई है. बता दें कि यब भर्ती 60244 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए की जा रही है.
ADVERTISEMENT