विधान परिषद चुनाव: BJP ने जारी की 6 और प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए सोमवार, 21 मार्च को अपने 6 और प्रत्याशियों…
ADVERTISEMENT
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए सोमवार, 21 मार्च को अपने 6 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. आपको बता दें कि बीजेपी ने बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, सुल्तानपुर से शैलेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी से सुदामा सिंह पटेल और जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट को, यहां नीचे देखें-
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपने तीस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. बीजेपी की तरफ से जारी की गई पहली लिस्ट को, यहां नीचे देखा जा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/f3ERDENFI6
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 19, 2022
गौरतलब है कि विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, 21 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इस समय परिषद में बीजेपी के 35, एसपी के 17, बीएसपी के चार, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस के एक-एक सदस्य हैं.
UP विधान परिषद चुनाव 2022: बीजेपी ने SP विधायक के बेटे को दिया टिकट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT