BJP में हुआ अजब चुनावी खेल! पत्नियों का टिकट कटा तो पतियों को मिला, विस्तार से जानें

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं. इन्हीं सब बीच राजनीतिक दल कहीं किसी उम्मीदवार का टिकट काट रहे हैं, तो दूसरी तरफ किसी दूसरे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में लाया जा रहा है. इसी क्रम में बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का पार्टी ने आगामी चुनाव में टिकट काट दिया है.

बता दें कि सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. पार्टी ने अब उनकी जगह बलिया सदर से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला को टिकट दिया है. हालांकि, सुरेंद्र सिंह ने बैरिया विधानसभा सीट से ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

वहीं, बीजेपी ने लंभुआ से अपने एक और विधायक देवमणि द्विवेदी का भी टिकट काट दिया है. देवमणि द्ववेदी भी सरकार के खिलाफ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बात कहते रहे हैं. खासकर कोरोना के दौर में इन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

बता दें कि इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा दयाशंकर सिंह की है, क्योंकि उन्हें बलिया (सदर) से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. दयाशंकर सिंह की पत्नी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट पहले ही कट चुका है. ऐसे में अब दयाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारने के बाद परिवार में घमासान मच सकता है.

उधर अमेठी से संजय सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले अमेठी से इनकी पहली पत्नी गरिमा सिंह विधायक थीं, जो पिछली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार गरिमा सिंह का टिकट काटकर संजय सिंह को दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

BJP की नई लिस्ट, अमेठी से संजय सिंह, बलिया से दयशंकर सिंह, जानें किन मंत्रियों को टिकट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT